Re. No. MP-47–0010301

भाजपा के झूठे वायदों से छली जा रही जनता -जय

भाजपा के झूठे वायदों से छली जा रही जनता -जय 

सीधी।भारतीय जनता पार्टी विधानसभा चुनाव के पूर्व जितने वादे किए थे वह एक भी पूरे नहीं हुए। आगे समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता जय सिंह राजू ने कहा है कि मोदी की गारंटी के नाम से जारी भाजपा का संकल्प पत्र मात्र जुमला पात्र बनकर रह गया है। ना ही लाडली बहनों को 3000 रूपए मिल रहे हैं और ना ही 450 रुपए में गैस सिलेंडर मिल रहे हैं। किसानों को 2700 रुपए गेहूं एवं 3100 रूपए धान का समर्थन मूल्य देने का वादा भी मात्र छलावा निकला। धान की खरीदी संपन्न हो चुकी है, गेहूं की खरीदी का पंजीयन चालू है, लेकिन प्रदेश सरकार अपने वादे से पूरी तरह मुकर कर पुराने रेट में ही खरीदी कर रही है। सपा नेता ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी न केवल किसानों को बल्कि हर वर्ग को ठगने का काम किया है। युवाओं को सरकारी नौकरी देने के नाम पर लगातार छला जा रहा है। अतिथि शिक्षकों को नियमित करने का झूठा वायदा कर अब उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया जा रहा है जबकि सैकड़ों अतिथि शिक्षक पात्रता परीक्षा भी उत्तीर्ण है।यही कारण है कि भाजपा आगामी लोकसभा चुनाव में जनहित के मुद्दों में, अपने चुनावी घोषणा पत्र के संबंध में बात ना करके देश में धार्मिक उन्माद फैलाकर केवल सांप्रदायिकता का सहारा लेना चाहती है।

Leave a Comment

You May Like This

error: Content is protected !!