Re. No. MP-47–0010301

Singrauli crime:बीती रात घटी बड़ी वारदात,घर में घुसे बदमाशों ने मां बेटी पर चलाएं हथियार,मां की मौत..

Singrauli crime:बीती रात घटी बड़ी वारदात,घर में घुसे बदमाशों ने मां बेटी पर चलाएं हथियार,मां की मौत..

सिंगरौली- जिले के कोतवाली थाना इलाके में बीती रात एक किराना व्यापारी के घर में घुसकर अज्ञात लोगों ने धारदार हथियार से मां और बेटी पर हमला कर दिया। हमले में  महिला अंजु जयसवाल उम्र 55 वर्ष की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, तो वहीं उनकी बेटी दीक्षा जायसवाल गंभीर रूप से घायल है जिनका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है।

पूरा मामला सिंगरौली जिले के कोतवाली थाना इलाके के जिलानी मोहल्ले का है हासिल जानकारी के अनुसार यह वारदात रविवार रात 9 बजे के आसपास घटित हुई है। जहां 55 वर्षीय अंजू जायसवाल अपने बेटी दीक्षा जायसवाल के साथ घर मे थी। रविवार को करीबन 8:40 बजे रात घर मे अज्ञात बदमाश घुसे और महिला व उसके बेटी पर धारदार हथियार से हमला करने लगे। बदमाशों ने धारधार हथियार से महिला का गला रेत दिया। जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं हमले में महिला की बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई है। घटना को अंजाम देने के बाद अज्ञात बदमाश मौके से फरार होने में कामयाब हो गए है। जिनकी सरगर्मी से तलाश पुलिस के द्वारा की जा रही है।

इनका कहना है
कोतवाली थाना प्रभारी सुधेश तिवारी ने बताया कि घटना कि सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना आज रात लगभग 9 बजे की है। श्री तिवारी ने कहा की मामले की कई एंगल से जांच की जा रही है। जांच के बाद ही वारदात के पीछे की वजह का खुलासा हो सकेगा।

Leave a Comment

You May Like This

error: Content is protected !!