कुंये मे गिरी गाय को नवांकुर संस्था विंध्य कौटिल्य शिक्षा समिति के सदस्यो ने निकाला
सीधी जिले के कुसमी मेआज दिनांक 25/04/2024 को तहशील के सामने कुएं में
गांय गिरी थी,गिरी गाय को जिंदा सुरक्षित निकालने के लिए नवांकुर संस्था विंध्य कौटिल्य शिक्षा समिति के पहल एवम ग्रामीण जनो के सहयोग तथा गव पालक दसमतियां साहू के त्वरित पहल के कारण गाय को कुंये से सुरक्षित निकाल लिया गया है। जिसमें एम एस डबलू के छात्र जयप्रकाश सेन , रामपाल केवट , अशोक केवट, तेजभान सिंह, लल्लू कोल, जगसेन साकेत ग्रामीण जन ने सहयोग किया।









