Re. No. MP-47–0010301

दुकानो मे पहुचकर सासंद विधायक ने लोगो को दिलायी भाजपा की सदस्यता

दुकानो मे पहुचकर सासंद विधायक ने लोगो को दिलायी भाजपा की सदस्यता

अमित श्रीवास्तव कुसमी।

 

भारतीय जनता पार्टी के संगठन पर्व के शुभ अवसर पर भाजपा सदस्यता अभियान 2024 अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र धौहनी में सीधी संसदीय क्षेत्र के सांसद डॉ राजेश मिश्रा एवं धौहनी 82 के विधायक कुंवर सिंह टेकाम जिला पंचायत सदस्य हीराबाई सिहं सहित भाजपा के पदाधिकारी रविवार को कुसमी क्षेत्र के दौरे पर निकलकर बीजेपी पार्टी का सदस्यता अभियान के तहत कुसमी मार्केट एवं गांव-गांव में पहुंचकर सांसद विधायक ने लोगों को सदस्यता दिलाई है। और लोगो ने सांसद के हाथो भाजपा की सदस्यता ली है धौहनी मे दो दिवसीय प्रवास कार्यक्रम जिसमें गोतरा गुड़गांधार दुआरी कुसमी रौहाल डुहुकुरिया एवं उमरिया गांव में पहुंचकर सांसद एव विधायक ने भाजपा की सदस्यता दिलाई है वहीं दिनांक 16.9.2024 को चिनगवाह बडकाडोल चमराडोल एवं मझौली में भी सदस्यता अभियान चलाया जाएगा,जहां पार्टी को मजबूत करने के लिए सदस्यता ग्रहण कराई जायेगी,ऐसे अवसर पर कुसमी मे सासंद राजेश मिश्रा विधायक कुंवर सिहं टेकाम,जिला पंचायत सदस्य हीराबाई सिहं,के साथ ,जिला उपाध्यक्ष अखिलेश पाण्डेय,इन्द्र प्रकाश कगुप्ता छोटे,राजकुमार तिवारी अखण्ड प्रताप सिहं सहित क्षेत्रीय कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a Comment

You May Like This

error: Content is protected !!