Re. No. MP-47–0010301

Sidhi exident:सीधी के शिवपुरवा में भीषण सड़क हादसा, हाईवे की टक्कर से ऑटो के उडे परखच्चे चार की दर्दनाक मौत

Sidhi exident:सीधी के शिवपुरवा में भीषण सड़क हादसा, हाईवा की टक्कर से ऑटो के उडे परखच्चे चार की दर्दनाक मौत

सीधी जिले के कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम शिवपुरवा में आज दोपहर एक ह्रदय विदारक घटना घटित हो गई जिसमें एक हाइवा कि टक्कर से आटो के परखच्चे उड़ गए।घटना में आटो चालक सहित चार लोग कि मौत हो गई है मरने वालों में एक 6 वर्षिय मासूम बच्ची भी शामिल हैं।

घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार सीधी सिंगरौली रोड पर बहरी की ओर से ऑटो क्रमांक MP 53 R 0461 में सवार होकर पांच लोग सीधी आ रहे थे इसी दौरान शिवपुरवा गांव के पास हाईवा वाहन क्रमांक UP 63AT 4794ने उन्हें टक्कर मार दी टक्कर के बाद तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि एक की मौत जिला अस्पताल में हुई है घटना में एक बच्चा घायल हुआ है जिसे इलाज के लिए रीवा रेफर कर दिया गया है घटना की जानकारी लगते ही कोतवाली थाना प्रभारी सहित जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक घटनास्थल पर पहुंचे थे सभी मृतकों के शव पोस्टमार्टम हाउस में लाकर आगे कि कार्यवाही की जा रही है।

मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतकों में एक परिवार के 2 लोग उमा मिश्रा पति प्रमोद मिश्रा उम्र 31 वर्ष व इनकी बेटी जिविका( तानिया) मिश्रा पिता प्रमोद उम्र 6 वर्ष शामिल हैं ।जबकि इन्हीं के परिवार के पीयूष मिश्रा 4 वर्ष रीवा के लिए रेफर हो गए हैं ।वही अन्य मृतकों में शकुंतला केवट पति बाबूलाल केवट निवासी बारी थाना बहरी उम्र 35 वर्ष एवं ऑटो चालक सीताराम कुशवाहा पिता बाबा दिन कुशवाहा उम्र 54 वर्ष निवासी अमरपुर बहरी शामिल है ।

Leave a Comment

You May Like This

error: Content is protected !!