समाजसेवी श्री शिवशेखर तिवारी को मातृ शोक
समाजसेवी शिवशेखर तिवारी की माता जी पुष्पा तिवारी का मंगलवार की शाम निधन हो गया था। उनके गृह ग्राम पतुलखी में आज उनका अंतिम संस्कार किया गया। वह धार्मिक व सामाजिक विचारों की शांत स्वभाव की महिला थीं तथा धार्मिक व सामाजिक कार्यों में उनकी गहरी रुचि थी।94 वर्षिय पुष्पा तिवारी अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़कर देवलोक चली गई है। उनके निधन पर सम्पूर्ण तिवारी परिवार ने शोक संवेदना व्यक्ति की है। शिवशेखर तिवारी पतुलखी के एक समाज सेवी है उनकी माता के निधन पर पूरा क्षेत्र शोक में है सभी ने उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्राथना की है।








