Re. No. MP-47–0010301

सीधी कि सर्द सड़कों पर ओवर लोड हाइवा,इन पर लागू नहीं यातायात के नियम

सीधी कि सर्द सड़कों पर ओवर लोड हाइवा,इन पर लागू नहीं यातायात के नियम

सीधी- शहर का मौसम इन दिनो सर्द और शीतल बना हुआ है कोहरे को चीरते हुए निकलने वाले हाईवा वहनो को देखकर अनायस ही लोगों में कानाफूसी शुरू हो जाती है। सर्द और गीली सड़कों पर उनकी रफ्तार देखते ही बनती है जिसे किनारे होना है तो हो इनका कुछ नहीं जाने वाला है और उनके बोझ की तो बात ही क्या करें ऊपर तक रेत का टीला लादकर हाईवा वाहन जब निकलते हैं तो अगल-बगल चलने वाले लोग सहम जाते हैं। न जाने कब यह किसी दुर्घटना का कारण बन जाए लेकिन यातायात अमला तो केवल दो पहिया वाहन और यात्री वाहनों की चेकिंग में व्यस्त है लोगों में यह चर्चा का विषय बना हुआ है की एक भी हाईवा वाहन पर किसी की नजर नहीं पड़ती ना तो इनका ओवरलोड चेक किया जाता ना ही इनकी स्पीड इसके विपरीत छोटे जो लोकल वाहन है उनकी जगह-जगह पेशी होती है। बड़े से लेकर छोटे खाकीधारी सब इन वाहनों पर नजर जमाए रहते हैं और इन्हें नियम का पाठ पढ़ाते हैं पर हाईवा वाहनों को तो न जाने क्यों छूट है…? बीच शहर और कप्तान साहब के दफ्तर के सामने से निकलने वाले वाहनों पर कभी किसी की नजर ही नहीं पड़ती नहीं तो उन्हें भी रेत के ऊंचे टीले इन वाहनों पर और इनकी स्पीड पता चल जाती। खैर सच्चाई तो सभी को पता है बस कोई कहता नहीं हां कानाफूसी होती है जो होती ही रहेगी।

Leave a Comment

You May Like This

error: Content is protected !!