Re. No. MP-47–0010301

Accident news:बोलेरो सवार ने ASI को कुचला, हुई मौत

Accident news:बोलेरो सवार ने ASI को कुचला, हुई मौत

छिदवाडा-गुरुवार सुबह छिदवाडा में बदमाश ने MP पुलिस के असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (ASI) पर बोलेरो चढ़ा दी। अस्पताल   में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। बोलेरो चालक पेट्रोल पंप से बिना पैसे दिए भाग रहा था। पुलिस ने चेकपॉइंट लगाकर उसे पकड़ना चाहा। ASI ने बोलेरो के सामने आकर रुकने को कहा, लेकिन आरोपी स्पीड कम करने की जगह बोलेरो चढ़ाते हुए चला गया।

मृतक ASI नरेश शर्मा (52) छिंदवाड़ा जिले के माहुलझिर थाने में तैनात थे। SP विनायक वर्मा के मुताबिक, ASI को डायल-100 के जरिए सूचना मिली थी कि बोलेरो ड्राइवर परासिया में न्यूटन पेट्रोल पंप से डीजल भरवाकर बिना पैसे दिए भाग रहा है। पंप पर भी उसने किसी को चोट पहुंचाई है।
थाने के सामने ASI चेकपॉइंट लगाकर बोलेरो को रोकने के लिए खड़े हो गए। चेकपॉइंट देखते ही आरोपी ड्राइवर ने बोलेरो की स्पीड बढ़ा दी और ASI को रौंदते हुए भाग निकला। बाद में पुलिस ने उसे 60 किलोमीटर दूर से पकड़ा। इधर, गंभीर हालत में ASI को जिला अस्पताल लाया गया। यहां उनकी मौत हो गई।

Leave a Comment

You May Like This

error: Content is protected !!