Re. No. MP-47–0010301

Sidhi24news:सीधी- नाबालिक ने दोस्त के साथ मिलकर पिता को उतारा मौत के घाट,खेत में दफन कर दी लाश

Sidhi24news:सीधी- नाबालिक ने दोस्त के साथ मिलकर पिता को उतारा मौत के घाट,खेत में दफन कर दी लाश

सीधी जिले के कुसमी थाना क्षेत्र के पोडी चौकी का मामला सामने आया है जहां पर एक नाबालिक पुत्र ने अपने  दोस्त के साथ मिलकर पिता की हत्या कर दी और लाश को घर से दूर खेत में दफन कर दिया।उक्त मामले के संबंध मे कुसमी थानाप्रभारी भूपेश कुमार वैश से मिली जानकारी के अनुसार मृतक गोपाल यादव साकिम लुरघुटी नं.1 के छोटे भाई ने पोड़ी चौकी मे इस मामले के संबंध मे जानकारी दी, जिस पर गंभीरता दिखाते हुए पोडी चौकी प्रभारी जय नारायण श्रीवास्तव ने नाबालिक पुत्र से कड़ाई से पूछताछ की जिसमें पुत्र ने खुलाशा करते हुये बताया कि मेरे पिता गोपाल यादव मेरी मां एवं मेरे साथ आए दिन गाली गलौज किया करते थे इससे तंग आकर उसने दिनांक8/6/2024को घर मे रखी कुल्हाड़ी से अपने पिता के गर्दन पर वार करके मौत के घाट उतार दिया एवं अपने नाबालिक दोस्त के साथ मिलकर घर से दूर जंगल के पास के खेत के नीचे गड्ढा खोदकर लाश गाड दिया,मामले पर पोड़ी चौकी पुलिस प्रभारी ने नायबतहसील दार सहित टीम के द्वारा स्थल पर पहुंचकर लाश निकलवाया जिसमे गोपाल यादव के छोटे भाई ने अपने बडे भाई की लाश पहचान की और पुलिश ने कुल्हाड़ी सहित अन्य औजार जप्त कर लिया है और दोनों नाबालिक के खिलाफ धारा 302,201 कायम करते हुए विवेचना कर रहे है।

Leave a Comment

You May Like This

error: Content is protected !!