Re. No. MP-47–0010301

Sidhi24news;शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बालक पतुलखी के प्राचार्य की तानाशाही चरम पर ….

Sidhi24news;शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बालक पतुलखी के प्राचार्य की तानाशाही चरम पर ….

सीधी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बालक पतुलखी में ओम प्रकाश पाठक व्याख्याता प्रभारी प्राचार्य है जो जमकर भष्टाचार कर रहे हैं। विद्यालय में छत में बिना लोहे की जाली डाले गिट्टी बालू सीमेंट का लेप करा दिये है जिसकी पर्त अगले गर्मी के दिनों में निकल जायेगी, विद्यालय की राशि का दुरुपयोग किया जा रहा है अपने सगे सम्बन्धी के यहां से सामग्री क्रय की जाती है। अभी 08.09.2024 से अवकाश अपना प्रभार सूर्य कुमार द्विवेदी मा०शि० को दे कर गये है जबकि द्विवेदी जी से सीनियर तीन उच्च माध्यमिक, एक उच्च श्रेणी की शिक्षिका एवं एक माध्यमिक शिक्षक उपस्थित है। प्राचार्य की तानाशाही तब स्पस्ट दिखती है कि दिनांक 07/9/ 2024 को सूर्यकुमार द्विवेदी माध्यमिक शिक्षक कर्मचारी पंजी में ओ० एल० दर्ज है फिर भी प्रभारी सभी वरिष्ठों के उपस्थित रहते हुए भी अनदेखा करते हुए सूर्यकुमार द्विवेदी को प्रभार दे कर अवकाश में चले गये है। सूर्यकुमार द्विवेदी गौरव कम्प्यूटर मयापुर की दुकान चलाते हैं। पूर्व में 2022 में शिकायत की जांच हो चुकी है जिसमे लेख किया गया था कि इनको महत्वपूर्ण कार्य न सौंपा जाय। चितरंजन मिश्र उ.मा.शि.ने बताया कि दिनांक 08.9.2024 की मेरा नाम DDO से हटा दिये है जिससे जानकारी देने में परेशानी हो रही है। अतः श्री मान कलेक्टर महोद‌य सीधी एवं जिला शिक्षा अधिकारी सीधी से निवेदन भी किया गया की प्रभारी प्राचार्य ओम प्रकाश पाठक के तानाशाही पर रोक लगाया जाय एवं अनियमितता की जांच की जाय

Leave a Comment

You May Like This

error: Content is protected !!