Re. No. MP-47–0010301

“सीएम यादव का तोहफा: 1.27 करोड़ लाड़ली बहनों के चेहरे पर फिर खिलेगी खुशी”

“सीएम यादव का तोहफा: 1.27 करोड़ लाड़ली बहनों के चेहरे पर फिर खिलेगी खुशी”
16 जून को खातों में पहुंचेगी 1250 रुपए की 25वीं किस्त, बरगी से मुख्यमंत्री करेंगे सिंगल क्लिक ट्रांसफर

सीधी, 15 जून 2025 | विशेष प्रतिनिधि
मध्यप्रदेश की 1 करोड़ 27 लाख लाड़ली बहनों के लिए एक बार फिर सौगात लेकर आ रहे हैं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव। 16 जून को जबलपुर जिले के बरगी में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में सीएम यादव लाड़ली बहनों के खातों में 1551 करोड़ 44 लाख रुपये की 25वीं किस्त अंतरित करेंगे। यह राशि सिंगल क्लिक से सीधे बहनों के खातों में पहुंचेगी।

मुख्यमंत्री की यह पहल न सिर्फ आर्थिक सहयोग है, बल्कि बहनों के आत्मबल और आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ते कदमों को मजबूत करने का संकल्प भी है।

???? लाड़ली बहनों के लिए खास बातें:

  • योजना के तहत हर बहन को हर महीने ₹1250 की सीधी मदद।
  • अब तक की यह 25वीं किस्त, यानी निरंतर सशक्तिकरण का प्रतीक।
  • राशि सीधे डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के माध्यम से।

???? केवल लाड़ली ही नहीं, और भी मिलेंगे लाभ:

  • 56.68 लाख सामाजिक सुरक्षा पेंशन हितग्राहियों को 341 करोड़ रुपये
  • 27 लाख से ज्यादा बहनों को 39.14 करोड़ रुपये की गैस सिलेंडर रिफिलिंग सहायता
  • संबल योजना में 6821 श्रमिक परिवारों को 150 करोड़ रुपये की अनुग्रह राशि

????️ विकास की बुनियाद भी होगी मजबूत:

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री प्रदेशभर के विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमि पूजन भी करेंगे।


“हर लाड़ली की मुस्कान, मध्यप्रदेश की पहचान” – मुख्यमंत्री की इस सोच ने अब तक लाखों परिवारों को आर्थिक आत्मनिर्भरता के रास्ते पर ला खड़ा किया है।

???? आपकी दीदी, बहन, माँ – सबको मिलेगा सम्मान और सहयोग, क्योंकि सरकार के दिल में बसी है “लाड़ली बहना योजना”।

Leave a Comment

You May Like This

error: Content is protected !!