Singrauli exident news:नाले में गिरा अनियंत्रित ट्रक, चालक फसा केबिन के अंदर, मौके पर पुलिस और परिजन…
सिंगरौली- सिंगरौली जिले के मोरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत खराब सड़कों के कारण एक ट्रक परेवा नाला में गिर गया है जिसमें चालक दबा हुआ है मौके पर पहुंचे पुलिस परिजन एवं स्थानीय लोग चालक को निकालने के प्रयास में हैं पानी भरा होने के कारण कार्य में दिक्कत आ रही है।
जी हां बता दे की मोरवा थाना के परेवा नाला में एक भीषण हादसा हो गया है सड़क पर गड्ढो की वजह से अनियंत्रित ट्रक क्रमांक MP53HA1857 पुल की रेलिंग तोड़ते हुए नाले में जा गिरा है ट्रक में सीमेंट लोड थी और चालक फिलहाल ट्रक में दबा हुआ है।
मौके पर पहुंचे परिजनों से प्राप्त जानकारी के अनुसार चालक रामसुशील साहू ग्राम कर्थुआ पराई अल्ट्राटेक ट्रांसपोर्ट से सीमेंट लोड कर जा रहा था और हादसे का शिकार हो गया है फिलहाल खबर लिखे जाने तक पुलिस परिजन ट्रक को खाली करने और पानी की निकासी में लगे हुए हैं चालक अभी भी ट्रक के अंदर फंसा हुआ है।








