Re. No. MP-47–0010301

भीषण सड़क हादसा: ट्रक ने कार को रौंदा, पांच की मौके पर मौत, दो गंभीर घायल

भीषण सड़क हादसा: ट्रक ने कार को रौंदा, पांच की मौके पर मौत, दो गंभीर घायल

छतरपुर। सागर–कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार देर रात एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से आ रही कार को इतनी जोरदार टक्कर मारी कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में कार सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।

सूचना मिलते ही सागर रेंज की आईजी हिमानी खन्ना और गुलगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची। कार के दरवाजे पूरी तरह जाम हो गए थे, जिन्हें तोड़कर शवों को बाहर निकालना पड़ा। घायलों को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उनकी गंभीर हालत को देखते हुए सतना रेफर कर दिया गया।

सतना से दो कारों में निकला था परिवार

मृतकों के परिजन अजय प्रजापति ने बताया कि सभी लोग सतना से अपनी बहन की विदाई कराने छतरपुर जा रहे थे। वे दो कारों में निकले थे। आगे चल रही गाड़ी में परिवार के 7 लोग सवार थे, जो दोपहर 12 बजे सतना से रवाना हुए थे। दूसरी कार, जो हादसे का शिकार हुई, उसमें महेंद्र प्रजापति, लक्ष्मण, दीपक, सुरेंद्र और लालू प्रजापति सहित कुल 7 लोग थे। यह कार दोपहर करीब डेढ़ बजे निकली थी।

अजय ने रोते हुए बताया कि फोन पर आखिरी बार बात होने पर उन्होंने कहा था कि वे छतरपुर क्षेत्र में पहुंच चुके हैं। तभी शाहगढ़ पहुंचने पर उन्हें भयानक हादसे की जानकारी मिली।

पीड़ितों के नाम

हादसे में जिन 5 लोगों की मौत हुई, उनमें शामिल हैं—
• महेंद्र प्रजापति (30)
• लक्ष्मण प्रजापति (40)
• दीपक प्रजापति (24)
• सुरेंद्र प्रजापति (26)
• लालू प्रजापति (17)

घायल भूपेंद्र प्रजापति और जितेंद्र प्रजापति को गंभीर हालत में सतना रेफर किया गया है।

भाग रहे ट्रक चालक को पुलिस ने पकड़ा

गुलगंज थाना प्रभारी गुरु दत्त शेषा के अनुसार, ट्रक सागर की ओर से आ रहा था और कार छतरपुर की ओर जा रही थी। तेज रफ्तार ट्रक ने कार को सीधा सामने से टक्कर मारी। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर भाग निकला, लेकिन पुलिस ने पीछा करते हुए बिजावर रोड पर उसे पकड़ लिया। चालक से पूछताछ जारी है।

मोहल्ले में पसरा मातम

दुर्घटना की खबर जैसे ही सतना स्थित प्रजापति परिवार तक पहुंची, पूरे मोहल्ले में मातम छा गया। महिलाओं की चीख-पुकार से माहौल गमगीन हो गया। परिजन अस्पताल और पुलिस के संपर्क में हैं और घटनास्थल से मिल रही जानकारी का इंतजार कर रहे हैं।

पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सड़क से हटाकर मार्ग को चालू कर दिया है। प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण तेज रफ्तार और लापरवाही बताया जा रहा है।

Leave a Comment

You May Like This

error: Content is protected !!