Re. No. MP-47–0010301

Sidhi news:शहर कि सड़कों की सुंदरता बिगाड़ रहें ठेकेदार

Sidhi news:शहर कि सड़कों की सुंदरता बिगाड़ रहें ठेकेदार

सड़कों को खोद कर कर रहे काम, शहर वासी परेशान

सीधी- शहर की सड़कों की सुंदरता पर इन दिनो ठेकेदार ग्रहण बनकर छाते जा रहे हैं। एक ओर जहां नगर पालिका कायाकल्प एवं अन्य मदों से शहर को सुंदर बनाने के लिए जगह-जगह सड़कों का जाल बिछा रही है तो वही तरह-तरह के ठेकेदार सड़कों की दुर्गति करने पर तुले हुए हैं। शहर के मुख्य बाजार से लेकर कॉलोनियों तक में कभी पाइपलाइन, कभी गैस लाइन तो कभी केवल बिछाने के नाम पर सड़कों को धड़ल्ले से खोदा जा रहा है और तो और खोदने के बाद काम निकलते ही ठेकेदार गायब हो जाते हैं लेकिन उखड़ी सड़क और गढ़्ढो के बीच लोगों को जीवन व्यतीत करना पड़ रहा है।

जी हां सीधी शहर में इन दिनों तमाम तरह के बाहरी ठेकेदार सड़कों के दुश्मन बने हुए हैं शहर भर में गैस पाइपलाइन पानी पाइपलाइन और केबल बिछाने के नाम पर सड़कों को उखाड़ जा रहा है कई बार यह काम नगर पालिका की अनुमति के साथ होता है तो कई बार बिना अनुमति के ही ठेकेदार बकायदे मशीन लगाकर सड़कों की दुर्गति करते देखे जाते हैं। हाल ही में बात करें तो जिला पंचायत और कलेक्ट्रेट परिसर के आसपास जहां नगर पालिका द्वारा सुसज्जित फुटपाथ बनाया गया था उसकी गैस पाइपलाइन डालने वालों ने दुर्गति करके रखी है। तो वही कॉलोनियों में ठेकेदारों द्वारा पूरी की पूरी रोड ही कई मीटर तक खोद दी गई है। शहर के नाग मंदिर से लगे इलाकों में कालोनी के बीच मशीन लगाकर रोड की खुदाई के कारण लोगों का आवागमन तक बाधित हो रहा है। सड़क पर मशीन से खुदाई करके बड़े-बड़े पत्थर इकट्ठे कर दिए गए हैं और पाइपलाइन बिछाने का काम किया जा रहा है काम पूरा होते ही यह ठेकेदार चले जाएंगे लेकिन सड़कों की हालत वैसे ही छोड़ दी जाएगी और ऐसा पूर्व में भी कई बार हो चुका है।

हाल ही में कुछ दिनों पहले नगर पालिका द्वारा ठेकेदारों को सड़क को काम के बाद ठीक करने के आदेश भी दिए गए थे लेकिन इसका पालन कहां हो रहा है ज्यादातर जगहों पर सड़कों की हालत ऐसी कर दी गई है की फिर शायद वह ठेकेदार उसे सही भी ना कर सके बावजूद इसके उनकी मनमानी बदस्तूर जारी है और इस ओर कोई देखने वाला तक नहीं है।

Leave a Comment

You May Like This

error: Content is protected !!