Re. No. MP-47–0010301

भूपेश कुमार वैश को मिली कुसमी की कमान

भूपेश कुमार वैश को मिली कुसमी की कमान

अमित श्रीवास्तव

सीधी जिले के कुसमी थाना के नवनियुक्त थाना प्रभारी भूपेश कुमार वैश हुये है,उन्होने शुक्रवार को कुसमी थाने का कार्यभार संभालने के पश्चात सभी स्टाफ एवं बीट अधिकारियों से विशेष बातचीत करते हुये कार्य के संवंध मे समझाइस दी है। बातचीत के दौरान उन्होंने कहां लंबित केसों का शीघ्र निपटान करने के आदेश दिए, वहीं उन्होंने आपराधिक घटनाओं पर कड़ी नजर रखने के भी आदेश दिए।साथ ही स्टाफ को निर्देश देते हुये कहा कि क्षेत्र में किसी प्रकार की नशे की तस्करी नहीं होनी चाहिए,इसलिए हम सबका दायित्व बनता है कि नशों की सप्लाई करने वालों पर कड़ी नजर रखें। अगर किसी भी क्षेत्र में नशे आदि की बिक्री होती है तो उस क्षेत्र में तुरंत कार्रवाई करें। उन्होंने नशे से युवाओ के बचाव को लेकर समय-समय पर अपने क्षेत्रों में विशेष निगरानी करने के निर्देश दिये,ताकि ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को ऐसी असमाजिक बुराई से बचाया जा सके और जो युवा नशे में संलिप्त है, उसे मुख्यधारा से जोड़ा जा सके। इस बैठक के दौरान उन्होंने सभी बीट प्रभारियों के लंबित मामलों को लेकर विशेष समीक्षा की और इन मामलों के निपटान करने के आदेश भी दिए। वही मीडिया से बातचीत करते हुए कहा है की क्षेत्र में अपराधियों पर पुलिस की दहशत रहेगी और कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी,हर क्षेत्र मे पुलिश चौकन्नी रहेगी।

Leave a Comment

You May Like This

error: Content is protected !!