Re. No. MP-47–0010301

Sidhi news:अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर जिले में विभिन्न गतिविधियों का हुआ आयोजन….

अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर जिले में विभिन्न गतिविधियों का हुआ आयोजन….

सीधी_ अयोध्या में श्रीराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर जिले के नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। जिले के सभी प्रमुख मंदिरों एवं अन्य धार्मिक स्थलों में 14 जनवरी से विशेष साफ-सफाई अभियान चलाया जा रहा है। इसके साथ ही मंदिरों में दीपदान एवं भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा है। लोग उत्साह के साथ रामचरितमानस और रामनाम धुन का गायन कर रहे हैं। साफ-सफाई अभियान में जनप्रतिनिधियों सहित प्रशासनिक अधिकारियों एवं गणमान्य नागरिकों द्वारा सहभागिता की जा रही है। अयोध्या में 22 जनवरी को श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में भगवान के स्वरूप की प्राण प्रतिष्ठा से लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है।

बतादें की सभी नगरीय क्षेत्रों में विशेष सफाई और प्रकाश को व्यवस्था विशेषकर मंदिरों के आस-पास, मुख्य मार्गों एवं शासकीय भवनों के आसपास की जा रही है ताकि नागरिकों में सफाई के प्रति जागरूकता बढ़े और उन्हें इस अभियान से जोड़ा जाये ताकि वह अपने घरों के आसपास स्वच्छता बनाये रखें और धार्मिक तथा सार्वजनिक महत्व के भवनों के आसपास सफाई और उनके संरक्षण में अपना सहयोग करें।विधायक सीधी श्रीमती रीती पाठक, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मंजू सिंह, जनपद पंचायत के अध्यक्ष श्री धर्मेंद्र सिंह परिहार एवं कलेक्टर श्री साकेत मालवीय सहित गणमान्य नागरिकों ने गणेश मंदिर परिसर की साफ-सफाई में सहभागिता की। 

जिले में प्रभातफेरी व कलश यात्राओं को आयोजन किया गया। जिसमें समाजसेवी संस्थाओं और गणमान्य नागरिकों द्वारा पारंपरिक वाद्य यंत्रों शंख, झांझ बजाकर व भगवान श्रीराम के जयकारों के साथ गली-गली मोहल्लों में जाकर उत्साह व आध्यात्म का वातावरण निर्मित किया गया। इस तरह के कार्यक्रमों का लगातार 22 जनवरी तक आयोजित किए जाएंगे।

Leave a Comment

You May Like This

error: Content is protected !!