Re. No. MP-47–0010301

न्याय के लिए सड़क पर दंडवत हुईं सीधी की महिला

न्याय के लिए सड़क पर दंडवत हुईं सीधी की महिला

हाथों में नारियल लेकर सिरमौर चौराहा से लेकर आईजी कार्यालय तक कि दंडवत यात्रा

पांच महिने से गायब है बहन और भतीजी,गांव के ही आदमी पर संदेह

रीवा- आमतौर पर लोग भगवान के सामने या भगवान के लिए दंडवत परिक्रमा करते हैं लेकिन वर्तमान में नौकरशाही एवं अफसर शाही के आगे भी लोगों को दंडवत होना पड़ता है ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया है जहां करीब 5 महीने से न्याय के लिए भटक रही महिला ने न्याय के लिए अब अनोखा तरीका अपनाया और सड़क पर ही दंडवत परिक्रमा शुरू कर दी।
जी हाँ रीवा में कल एक महिला ने न्याय पाने के लिए अनोखे ढंग से विरोध प्रदर्शन किया है। सीधी जिले के मोहनी गांव से न्याय की गुहार लगाने रीवा आए साकेत परिवार ने न्याय पाने के लिए हाथों में नारियल लेकर सिरमौर चौराहा से लेकर आईजी कार्यालय तक दंडवत यात्रा की। साथ ही पूरे मामले में पुलिस प्रशासन से न्याय की मांग की। दरअसल पूरा मामला एक महिला और उसकी 12 वर्षीय बेटी के लापता होने से जुड़ा हुआ है। परिजनों के मुताबिक दोनों रीवा के गड़रियान टोला में मौजूद घर से बीते 5 महीनों से गायब हैं। जिस मामले में परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। कई बार आवेदन और शिकायतों के बाद भी जब निराकरण नहीं हुआ तो महिला ने यह तरीका अपनाया है।

लापता महिला की बहन और पूरे मामले की शिकायतकर्ता लक्ष्मी साकेत ने बताया कि मेरी बहन की शादी मनेन्द्रगढ़ में हुई थी। महिला ने आरोप लगाया कि 7 सालों पहले मोहनी गांव के ही रहने वाले शिवेंद्र सिंह नामक व्यक्ति मेरी बहन को धमकाकर उसके ससुराल से अपने साथ ले आए थे। जिसके बाद दो सालों तक सीधी में और रीवा के गड़रियान टोला में मौजूद मकान में 5 सालों तक उसने मेरी बहन और भतीजी को अपने साथ रखा। लक्ष्मी साकेत ने बताया कि दोनों के बीच शारीरिक संबंध थे। जिनसे एक दो साल की बेटी भी है। जिसे शिवेंद्र सिंह ने अपने पुस्तैनी मोहनी गांव में मौजूद मकान में रखा है।


लक्ष्मी साकेत का कहना है कि 5 महीनों पहले मुझे बहन और भतीजी के लापता होने की सूचना मिली। जब हमने इस बारे में जानकारी लेनी चाही तो उन्होंने हमारे पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी। साथ ही यह भी धमकी दी कि अगर परिवार के लोगों ने किसी भी तरह की शिकायत पुलिस में की तो अंजाम बुरा होगा। परिजनों का कहना है कि वो गांव के बड़े लोग हैं। हम गरीब लोग हैं इसलिए हमारी कोई नहीं सुनता। हमें पूरा संदेह है कि मेरी बहन और उसकी बेटी को जान से मार दिया गया है। हमारी पुलिस प्रशासन के संभागीय और बड़े अधिकारियों से मांग है कि हमारी बहन और उसकी बेटी का जल्द पता लगाया जाए। उन्होंने बताया कि कई बार शिकायतें दी गई है लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। वहीं पूरे मामले में रीवा पुलिस प्रशासन ने जांच की बात कही है।

Leave a Comment

You May Like This

error: Content is protected !!