कल महिलाओं के खाते में आएगी लाड़ली बहना योजना की बढ़ी हुई राशि, सीएम मोहन ने किया ऐलान
भोपाल- लाड़ली बहना योजना की अगली किस्त कल 10 फरवरी शनिवार को महिलाओं के बैंक खाते में डाली जाएगी। इस बार महिलाओं को राशि बढ़ाकर दी जाएगी।सीएम मोहन यादव ने इसकी जानकारी दी है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि 10 फरवरी को “लाड़ली बहना योजना” के अंतर्गत 1.29 करोड़ बहनों के खाते में ₹1576 की राशि का अंतरण करेंगे। सीएम बनने के बाद ये दूसरा मौका होगा जब मोहन यादव लाड़ली बहनों को खाते में राशि डालने जा रहे हैं।
सीएम ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में मध्यप्रदेश सरकार बहनों के सशक्तिकरण के लिए कटिबद्ध है। इसी श्रृंखला में कल प्रदेश की लाड़ली बहनों के खातों में ‘लाड़ली बहना योजना’ की 9वीं किस्त हस्तांतरित की जा रही है। डबल इंजन की सरकार महिलाओं को आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी।
बता दे कि महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित बाड़ली बहना योजना की किश्त 10 फरवरी को जारी की जाएगी। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव मण्डला में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में योजना की राशि सिंगल क्लिक से जारी करेंगे। कार्यक्रम प्रातः 11.30 बजे से आयोजित किया गया है। जिले के सभी नगरीय निकायों तथा ग्राम पंचायतों में राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सजीव प्रसारण दूरदर्शन एवं लाइव वेबकास्ट से दिखाया जाएगा
https://www.facebook.com/share/v/PkNdWfaKAo4z6yR3/?mibextid=qi2Omg








