Re. No. MP-47–0010301

दिल्ली में काग्रेंस के कमलनाथ,बीजेपी के नेताओं से आज होगी मुलाकात,कई विधायक होंगे साथ

दिल्ली में काग्रेंस के कमलनाथ,बीजेपी के नेताओं से आज होगी मुलाकात,कई विधायक होंगे साथ

भोपाल- पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ रविवार को दिल्ली में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं। पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक चल रही है जिसमें सभी वरिष्ठ नेता उपस्थित हैं। उधर, कांग्रेस के विधायक और महापौर रविवार को दिल्ली पहुंचेंगे। इसमें छिंदवाड़ा, बालाघाट, मुरैना सहित अन्य जिलों के विधायक शामिल बताए जा रहे हैं। वहीं, प्रदेश कांग्रेस ने भी विधायकों और पार्टी पदाधिकारी से संपर्क करना प्रारंभ कर दिया है। सूत्रों का कहना है कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने भी कुछ विधायकों से बात की है।
कमल नाथ के भाजपा में जाने की अटकलों के बीच छिंदवाड़ा जिले के विधायकों ने अपने-अपने मोबाइल फोन बंद कर दिए हैं। उनसे कई बार मोबाइल पर संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन किसी का भी मोबाइल नहीं लगा। बता दें कि छिंदवाड़ा में सातों विधानसभा सीटों पर कांग्रेस विधायक हैं। इन विधायकों के भी कमल नाथ के साथ भाजपा में जाने की चर्चा है। नाथ के नजदीकी सूत्रों का कहना है कि उनके ज्यादातर समर्थक विधायक दिल्ली पहुंच गए हैं या रविवार तक पहुंच जाएंगे।
मध्य प्रदेश में ज्योतिरादित्य सिंधिया के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमल नाथ भी अपनी राह बदल सकते हैं और भाजपा का दामन थाम सकते हैं। बेटे नकुल नाथ और उनके समर्थकों की गतिविधियां इसी बात की पुष्टि कर रहे हैं कि कांग्रेस में अलग-थलग पड़े कमल नाथ जल्द ही औपचारिक रूप से भाजपा में शामिल हो सकते हैं।
मीडिया के साथ बातचीत में भी कमल नाथ ने भाजपा में जाने की बात से इन्कार नहीं किया है। छिंदवाड़ा से नौ बार के सांसद रहे कमल नाथ ने दिल्ली में कहा कि अगर ऐसी कोई बात होगी तो सबसे पहले आप लोगों को ही सूचना दूंगा। इंटरनेट मीडिया के कई प्लेटफार्म पर नाथ परिवार ही ट्रेंड कर रहा है। कयास लगाए जा रहे हैं कि 10 विधायक भी उनके साथ कांग्रेस छोड़ सकते हैं।

Leave a Comment

You May Like This

error: Content is protected !!