खनिज विभाग द्वारा की गई छापामार कार्यवाही विभिन्न खनिजों का अवैध परिवहन करते वाहन जब्त…
सीधी-सीधी संचालक भौमिकी तथा खनिकर्म भोपाल अनुराग चैधरी एवं कलेक्टर सीधी साकेत मालवीय के निर्देशानुसार एवं खनि अधिकारी, ए. के. राय के 29.02.24 व 01.03.24 को बसंत राम (संभागीय उड़नदस्ता प्रभारी), विद्यकांत तिवारी (सहायक खनि अधिकारी) सिंगरौली, शिशिर यादव ( प्रभारी खनि निरीक्षक सीधी) के द्वारा जिला अंतर्गत विभिन्न स्थलों पर छापामार कार्यवाही की गई।
बतादें खनिज अमले द्वारा सीधी जिले अंतर्गत की गई जांच कार्यवाही के दौरान वाहन क्रमांक MP53HA2081, MP17HH4803 को खनिज रेत का अवैध परिवहन, वाहन क्रमांक MP53GA2079 एवं बिना नंबर के हाइवा को गिट्टी का अवैध परिवहन, वाहन क्र. UP63T9337 को कोयले के अवैध परिवहन, वाहन क्रमांक MP53GA3512 व जेसीबी मशीन क्रमांक MP53GA2954 को खनिज मिट्टी का अवैध उत्खनन करते पाए जाने पर संबंधित वाहनों को जप्त कर म. प्र. खनिज (अवैध, खनन परिवहन तथा भंडारण का निवारण) नियम 2022 के तहत प्रकरण दर्ज कर कलेक्टर जिला सीधी के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। खनिजों के अवैध उत्खनन एवं परिवहन की रोकथाम हेतु उपरोक्त जांच कार्यवाही में श्री शिवशंकर सिंह, श्री अनिल पाठक आदि का योगदान सराहनीय रहा।








