Re. No. MP-47–0010301

धौहनी विधायक ने प्रशानिक अधिकारियो के साथ ओला प्रभावित क्षेत्रो का किया निरीक्षण।

धौहनी विधायक ने प्रशानिक अधिकारियो के साथ ओला प्रभावित क्षेत्रो का किया निरीक्षण।

सीधी जिले के कुसमी क्षेत्र में अभी हाल में ही बारिश के साथ ओले गिरने से करीब दर्शन भर गांव में किसानो की फसल प्रभावित हुई किसानों को तात्कालिक लाभ देने के उद्देश्य से धौहनी के विधायक कुंवर सिंह टेकाम एवं प्रशासनिक अधिकारी तहसीलदार राजेश पारश सहित राजस्व विभाग के आर आई एवं पटवारी प्रभावित क्षेत्र मेडरा एवं अन्य गांवो मे जाकर स्थल निरीक्षण किया है एवं लोगों को लाभ मिले जिसके लिए अधिकारियों को विधायक ने निर्देशित किया है कि प्रभावित किसानों की क्षतिपूर्ति राशि स्वीकृत कर किसानों को लाभान्वित किया जाए,जिसके लिए विधायक कुमार सिंह टेकाम किसानों के खेत में पहुंचकर किसानों से बातचीत कर उचित लाभ दिलाने का आश्वासन दिया है।

मच्छरदानी का हुआ वितरण 

बताते चले कि विधायक कुंवर सिंह टेकाम एवं भदौरा सरपंच मानमती पनाडिया के द्वारा मच्छरदानी का वितरण किया गया है।वितरण कार्यक्रम मे सीबीएमओ डा. अजय प्रजापति एवं बीए एम यज्ञ शरण साहू,सुभाष सोनी एमटीएस,टीबी एनजीओ प्रदीप उपाध्याय सेक्टर से एलएचभी सरोज कोरी सीएचओ दीपिका एवं सुमित्रा डुडबे,ए एनएम विमला लखेरा भीमा कुवाचे आशा पर्वेक्षक सविता पाण्डेय और क्षेत्र की सभी आशा कार्यकर्ता उपस्थित थी। जहां विधायक कुंवर सिंह टेकाम ने मच्छरदानी वितरण का शुभारंभ भदौरा से किया है और मच्छरदानी वितरण कर हितग्राहियों को लाभान्वित किया है।

Leave a Comment

You May Like This

error: Content is protected !!