Re. No. MP-47–0010301

Sidhi crime: छत्तीसगढ़ की सीमा पर कुसमी पुलिस की रेड कार्यवाही,गिरफ्तार हुआ आरोपी

Sidhi crime: छत्तीसगढ़ की सीमा पर कुसमी पुलिस की रेड कार्यवाही,गिरफ्तार हुआ आरोपी

सीधी- छत्तीसगढ़ की सीमा पर कुसमी पुलिस द्वारा रेड कार्यवाही करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है जिसके पास से आठ कार्टून देसी शराब जप्त की गई है।

जी हाँ बता दे कि पुलिस अधीक्षक सीधी डॉ रविंद्र वर्मा के कुशल निर्देशन व एसडीओपी कुसमी रोशनी सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कुसमी के नेतृत्व में चौकी प्रभारी पोंडी सहायक उप निरीक्षक जयनारायण श्रीवास्तव द्वारा आज दिनांक 30/3/2024 को मुखबिर की सूचना पर ग्राम नगपोखर मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ की सीमा मवई नदी पुल पर पहुंच कर रेड कार्यवाही कि गई जहां एक व्यक्ति मिला जो अपने साथ दो बोरा रखा था जिसका नाम पता पूछने पर अपना नाम वंश बहादुर सिंह पिता चंद्रभान सिंह उम्र 45 वर्ष निवासी दादरी नगन्ना टोला थाना कुसमी का होना बताया तथा बोरा की तलाशी ली गई तो बोरे के अंदर खाकी रंग के कार्टून में 8 कार्टून अवैध देसी प्लेन शराब कुल 72 लीटर कीमती 28000/- रुपए की पाई गई आरोपी से उक्त शराब रखने व ले जाने का वैध कागजात चाहा गया जो नहीं होना बताया । आरोपी का यह कृत्य धारा 34(2) आबकारी एक्ट 1915 के तहत दंडनीय पाए जाने से उपरोक्त शराब समक्ष गवाहों के जप्त कर कब्जे पुलिस लिया गया बाद मौके की कार्यवाही पूर्ण कर मय माल मुलजिम के चौकी आया जप्त सुदा शराब सुरक्षार्थ चौकी के मालखाना में रखवाया गया वापसी पर अपराध क्रमांक 79/2024 धारा 34(2) आबकारी एक्ट 1915 का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया । उपरोक्त कार्यवाही में सहायक उप निरीक्षक जय नारायण श्रीवास्तव चौकी प्रभारी पौड़ी, प्रधान आरक्षक 292 वीरेंद्र रावत, आरक्षक 526 लाल कुमार सिंह 457 रामभरोस पटेल आरक्षक 350 उमेश द्विवेदी नायक 9 जगदीश शुक्ला का सराहनीय योगदान रहा l

Leave a Comment

You May Like This

error: Content is protected !!