Re. No. MP-47–0010301

Sidhi24news:सीधी- लगातार धमाके से कांप उठी धरती,डरे लोग निकले घरों से बाहर

Sidhi24news:सीधी- लगातार धमाके से कांप उठी धरती,डरे लोग निकले घरों से बाहर

-चारो ओर फैली बारुद की गंध

सीधी- सीधी जिले में चल रहे रेलवे लाइन के निर्माण कार्य के दौरान आज दोपहर करीब 1:00 बजे के आसपास अचानक से एक के बाद एक हुए कई धावकों से आसपास की धरती हिलने लगी और अगल-बगल के लोग अपने घरों से बाहर निकल आए घर के बाहर देखने पर धूल और धुएं का गुबार आसमान में देखने को मिला और बारूद की गंध से कॉलोनी वासी बेहाल रहे।

जी हां सीधी शहर के वार्ड क्रमांक 1 इंद्रप्रस्थ नगर के पास चल रहे रेलवे लाइन के निर्माण कार्य के दौरान आज दोपहर निर्माण कार्य कर रहे लोगों द्वारा एक के बाद एक कई ब्लास्ट पत्थर तोड़ने के लिए किए गए।अचानक हुए इस ब्लास्ट से लोग भयभीत होकर अपने घरों से बाहर आ गए और समझ नहीं पाए कि यह हो क्या गया बारूद की गंध चारों ओर फैली हुई थी और धुएं का गुबार आसमान में देखने को मिला प्रत्यक्ष दर्शियों की माने तो कई फीट ऊपर तक गाड़ियों के टायर उड़ते हुए देखे गए और पत्थर भी दूर तक उछलते देखे गए। अचानक से हुए इस धमाके के लिए शायद कोई तैयार नहीं था वह तो अच्छा था कि आसपास लोग नहीं थे नहीं तो कोई अनहोनी हो जाती। पत्थर तोड़ने के लिए किए जा रहे  यह धमाके देखा जाए तो खतरनाक है और धमाके के पहले सूचना देना अनिवार्य है। अब देखना यह है कि शान द्वारा अनुमति लेकर धमाका किया गया या ठेकेदारों द्वारा मनमर्जी तौर  पर ही यह यह ब्लास्टिंग की गई है।

Leave a Comment

You May Like This

error: Content is protected !!