Re. No. MP-47–0010301

Sidhi24news:तीर कमान,भाला और फरसी लेकर ग्रामीण पहुंचे जनपद अध्यक्ष के पास,देखिए किस बात पर है नाराज

Sidhi24news:तीर कमान,भाला और फरसी लेकर ग्रामीण पहुंचे जनपद अध्यक्ष के पास,देखिए किस बात पर है नाराज

सीधी- वनांचल क्षेत्र कुसमी में आज एक खास नजारा देखने को मिला यहां अपने परंपरागत हथियार तीर कमान भाला और फरसा लेकर ग्रामीण उग्र रूप से नाराजगी जाहिर करते हुए देखे गए और प्रशासन से अपनी बात मनवाने के लिए जनपद अध्यक्ष के पास पहुंचे। दरअसल जिले के संजय टाइगर रिजर्व क्षेत्र के मजिगमा ग्राम पंचायत के चोकरी गांव में अभी हाल में ही एक 58 वर्षीय वृद्ध व्यक्ति को दमखोर बाघिन ने अपना शिकार बना लिया था जिस मामले को लेकर मझिगमा ग्राम पंचायत के सरपंच सहित ग्रामीण आदमखोर बाघिन को अन्य स्थान पर स्थानांतरित करने को लेकर उग्र रूप रखकर अब लामबंद हो गए हैं।

मिली जानकारी के अनुसार 18 जुलाई को जनपद अध्यक्ष कुसमी श्यामवती सिंह पीड़ित परिवार से मिलने चोकरी पहुंची हुई थी जहां जनपद अध्यक्ष ने पीड़ित परिवार को अनाज एवं सांत्वना के लिये नगद राशि देकर परिवार के दुख दर्द मे शामिल हुयी,वही जैसे ही जानकारी ग्राम पंचायत के ग्रामीणों को हुई सभी ग्रामीण बाघिन के विरोध पर हाथो मे भाला धनुष जैसे घातक हथियार के साथ जनपद अध्यक्ष के पास पहुंच गये और बाघिन हटाओ के नारे लगाने लगे,विरोध करने लगे। मामले पर जनपद अध्यक्ष कुसमी श्यामबाती सिंह ने किसी तरह ग्रामीणो को समझाइस दी और जिला कलेक्टर एवं वन अधिकारियों से बात करके बाघिन को अन्यत्र स्थान पर शिफ्ट करने के लिए कहा इसके संबंध पर ग्राम पंचायत के सरपंच सहित ग्रामीणों ने बाघिन हटाने के लिए एक प्रस्ताव पारित करके जनपद अध्यक्ष को दिया है।जिसको लेकर श्यामवती सिहं कलेक्टर से मिलने जाने बाली है। वही मामले पर घटना दिनांक को ही धौहनी के विधायक कुंवर सिंह टेकाम ने संजय टाइगर रिजर्व के जिला अधिकारियों से बात करके बाघिन को अन्य स्थान पर रखने एवं बाड़े के अंदर रखने के लिए कहा एवं पत्र जारी किया और दूरसंचार के माध्यम से भी बाघिन को हटाने की बात कही गई है।

Leave a Comment

You May Like This

error: Content is protected !!