Re. No. MP-47–0010301

सीधी विधायक रीती के मुख्य अतिथि में 3प्रदेश के कलाकार जगराता मंच में विखेरेगे अपनी कला

सीधी विधायक रीती के मुख्य अतिथि में 3प्रदेश के कलाकार जगराता मंच में विखेरेगे अपनी कला

 

अमित श्रीवास्तव

सीधी जिले के कुसमी में व्यापारी एकता संघ कुसमी के द्वारा छठवे दिन माता की महाआरती के साथ दिनांक 8.10.2024 दिन मंगलवार समय 8:00 बजे से माता का जगराता छत्तीसगढ रायपुर कलाकार एवं मध्यप्रदेश के जबलपुर और बनारस उत्तर प्रदेश के प्रतिभावान कलाकारो द्वारा माता जगराता किया जायेगा ,जहा कलाकार अपनी विशेष प्रस्तुति देगे,संघ के अध्यक्ष बद्री गुप्ता ने बताया का मंगलवार के इस माता के जगराता मेन सीधी विधायक पूर्व सांसद दीदी रीती पाठक मुख्य अतिथि के रूप में होना एवं कार्यक्रम आना सुनिश्चित हुआ है।वही क्षेत्रीय नेता तथा क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहेगे। कार्यक्रम को विशाल बनाने के लिए व्यापारी एकता संघ के अध्यक्ष बद्री गुप्ता ने आसपास के सभी लोगों को कार्यक्रम में शामिल होने के लिये करबद्ध प्रार्थना की है।वही शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिये थाना प्रभारी कुसमी ने पुलिश भी तैनात कर दी है।

Leave a Comment

You May Like This

error: Content is protected !!