Sidhi24news; सीधी जिले का प्रमुख शासकीय समाचार…
उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल 18 जनवरी को आएंगे सीधी
सीधी उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल शनिवार 18 जनवरी 2025 को दोपहर 3 बजे सीधी हॉस्पिटल सीधी में स्लाइस सीमेंस सी.टी. स्कैन, नर्सिंग केन्द्र एवं नेचुरोपैथी क्लीनिक का शुभारंभ करेंगे। तदुपरांत सायं 4 बजे वापस रीवा के लिए प्रस्थान करेंगे।
—————–
हटवा, गोडाही एवं चोराही में मुख्यमंत्री जनकल्याण शिविर आयोजित
योजनाओं के हितलाभ से कोई पात्र व्यक्ति वंचित न रहे- विधायक सिहावल श्री विश्वामित्र पाठक
सीधी केंद्र एवं प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से वंचित हर पात्र व्यक्ति को लाभान्वित करने के उद्देश्य से प्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के द्वारा ‘‘मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान‘‘ प्रारंभ किया गया है। अभियान का उद्देश्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के हर पात्र हितग्राही को योजनाओं से लाभान्वित कराना है। अधिकारी कर्मचारी यह सुनिश्चित करें कि शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं से कोई पात्र व्यक्ति वंचित न रहे। उक्त आशय के विचार विधायक सिहावल श्री विश्वामित्र पाठक ने जनपद पंचायत सिहावल के ग्राम पंचायत हटवा, गोडाही एवं चोराही में आयोजित मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर व्यक्त किए। कार्यक्रम का मां सरस्वती जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं कन्यापूजन कर विधिवत शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक श्री पाठक ने उपस्थित जन समुदाय को महत्वपूर्ण योजनाओं प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, लाडली बहना योजना, लाडली लक्ष्मी योजना, आयुष्मान भारत योजना, संबल योजना ,प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, पेंशन योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, नक्शा खसरा खतौनी की प्रतिलिपि सहित विभिन्न विभागों में संचालित हितग्राहीमूलक योजनाओं एवं सेवाओं के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए आगे आकर पात्रतानुसार आवेदन कर लाभ लेने का आग्रह किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि पिछले दस वर्षों में सिहावल क्षेत्र का समुचित विकास नहीं हुआ है लेकिन पिछले एक वर्ष में पुल पुलियों, रोड निर्माण, पंचायतों में अधोसंरचना विकास, आवारा पशुओं के लिए पशुबाड़े की व्यवस्था, तालाबों का सुदृढ़ीकरण सौंदर्यीकरण सहित सभी क्षेत्रों में विकास हो रहा है। अब क्षेत्र के विकास में कोई कोर कसर नहीं रहेगी। विधायक ने अधिकारियों से शिविर में प्राप्त आवेदन पत्रों का तत्परता से निराकरण करने के लिए कहा। मुख्य अतिथि ने महिला बाल विकास एवं स्व सहायता समूह के स्टाल का अवलोकन भी किया। शिविर में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र, लाडली लक्ष्मी योजना के प्रमाणपत्र एवं आयुष्मान कार्ड वितरित किए गए।
कार्यक्रम में एसडीएम सिहावल एस पी मिश्रा ने शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान में शामिल योजनाओं एवं प्रदाय की जाने वाली सेवाओं से अवगत कराया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्रीमती किरण सिंह सरपंच हटवा, श्रीमती नेवसूआ कुशवाहा सरपंच गोंडाही, महाबली यादव सरपंच चोराही, राजेश सिंह जनपद सदस्य, श्रीमती शिव कुमारी जायसवाल, राकेश सिंह बैस टीआई बहरी, श्रीमती अनुसुइया वाजपेई सीडीपीओ, गरुण रावत एसएडीओ, अशोक शुक्ला, पुनीत पाण्डेय, सुभाकर द्विवेदी, बैकुंठ सिंह, मनोज सिंह, अनिल पांडेय, गोपाल द्विवेदी, इनायत बक्स, छविलाल कोल, लालजी पांडेय, राज बहोर शाहू, विपिन बिहारी पाण्डेय, बृजमोहन शाहू, हरि प्रसाद पाण्डेय, कौशतुभ सिंह, बंका केवट, लाल बहादुर यादव, बृजेंद्र शुक्ला, महमुद्दीन अंसारी, सहित विकासखंड स्तरीय अधिकारी कर्मचारी, वरिष्ठजन, हितग्राही बंधु, गणमान्यजन उपस्थित रहे।
—————–
संविदा समिति प्रबंधक की संविदा सेवाएं तत्काल प्रभाव से समाप्त की गई
सीधी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित सीधी ने जानकारी देकर बताया है कि विशेष पुलिस स्थापना लोक आयुक्त रीवा संभाग के पत्र दिनांक 04.09.2023 अनुसार पुष्पेन्द्र सिंह संविदा समिति प्रबंधक के विरूद्ध माननीय विशेष न्यायालय भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम अंतर्गत जिला सीधी में दिनांक 28.08.2023 को चालान पेश होने सूचना के परिपालन में बैंक कर्मचारी सेवा नियम में वर्णित प्रावधान अनुसार प्रकरण में बैंक में पुष्पेन्द्र सिंह संविदा समिति प्रबंधक की संविदा सेवाएं तत्काल प्रभाव से समाप्त की गई है।
ज्ञात हो कि पुष्पेन्द्र सिंह संविदा समिति प्रबंधक द्वारा बहुउद्देशीय सेवा सहकारी समिति मर्या. (बी-पैक्स) चैफाल में अपनी पदस्थी दौरान लोकायुक्त द्वारा नगद राशि रिश्वत लेते हुये रंगे हाथ पकड़े गये थे।
उन्होंने बताया कि बैंक प्रशासक व कलेक्टर द्वारा निर्देश दिये गये है कि यदि बैंक में पदस्थ कर्मचारियों द्वारा यदि किसी प्रकार का भ्रष्टाचार, गबन धोखाधड़ी व अनियमितता की जाती है तो संबंधितों के विरूद्ध सख्ती से नियम अनुसार कार्यवाही की जावेगी।
—————–
अधिकारियों-कर्मचारियों के आईएफएमआईएस प्रोफाइल में समग्र आईडी की प्रविष्टि करनी होगी
सीधी अपर कलेक्टर अंशुमन राज ने जानकारी देकर बताया है कि म.प्र. शासन वित्त विभाग मंत्रालय वल्लभ भवन म.प्र. भोपाल के पत्र दिनांक 14.12.2024 में दिए गये निर्देशानुसार समस्त आहरण एवं संवितरण अधिकारी कार्यालय अंतर्गत कार्यरत समस्त अधिकारियों-कर्मचारियों के आईएफएमआईएस में उनके स्वयं के लॉगिन से समग्र आईडी की प्रविष्टि आगामी दिनांक 28.02.2025 के पूर्व तक पूर्ण कर अद्यतन किया जाना है। प्रथम चरण में नियमित शासकीय सेवकों के लिये समग्र आईडी की प्रविष्टि की कार्यवाही किया जाना है। द्वितीय चरण में मानदेयी/संविदा/दैनिक वेतनभोगी शासकीय सेवकों को भी उपर्युक्त कार्य करना होगा।
उन्होंने बताया कि समस्त शासकीय सेवकों का दायित्व होगा कि वह आईएफएमआईएस के अंतर्गत इम्प्लाॅइ सेल्फ सर्विस प्रोफाइल के माध्यम से अपनी समग्र आईडी की प्रविष्टि कर जानकारी सत्यापित करें। आईएफएमआईएस में समग्र आईडी की प्रविष्टि करनें के लिए सुविधा उपलब्ध करा दी गयी है। यहाँ यह उल्लेखनीय है कि आईएफएमआईएस/आधार एवं समग्र में नाम की एकरूपता हो तथा समग्र आईडी से आधार एवं मोबाईल नं. लिंक हो।
समस्त आहरण एवं संवितरण अधिकारी कार्यालय के अंतर्गत कार्यरत चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों के विभागीय भविष्य निधि (डीपीएफ) का बैलेंस आईएफएमआईएस में अद्यतन किये जानें के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश एवं एसओपी जारी किया गया था किन्तु आज दिनांक तक 18 विभिन्न विभागों के कुल 128 डीपीएफ श्रेणी के कर्मचारियों के डीपीएफ बैलेंस अद्यतन नहीं हो सका है। एक्सेल शीट का अवलोकन कर डीडीओ से संबंधित लंबित कर्मचारियों की जानकारी तैयार कर कोषालय सीधी की ओर अविलम्ब वित्तीय वर्षवार उपलब्ध करावें। कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास सीधी में सर्वाधिक 35 एवं 07 तहसील कार्यालयों में 56 डीपीएफ श्रेणी के सेवकों के बैलेंस अद्यतन किये जानें के लिए शेष है।
एनपीएस मिसिंग क्रेडिट्स से संबंधित लंबित व्हाउचर 27 डीडीओ के आर और डी में परीक्षण कर पूर्व में अवगत कराये गये प्रक्रिया अनुसार देयक सबमिट कर संबंधित कर्मचारी का प्रान खाते में राशि समायोजन करें। कार्य को प्राथमिकता के आधार पर अविलम्ब पूर्ण करें। इसी प्रकार आईएफएमआईएस अंतर्गत ईएसएस प्रोफाइल में शासकीय सेवकों की ईएसएस प्रोफाइल पूर्ण करें जिसमें पेन नम्बर एवं परिवार के सभी सदस्यों का नाम, परिवार विवरण में एवं नाॅमिनी डिटेल्स में नॉमिनी का विवरण अनिवार्य रूप से इंद्राज करें।
फेल्ड ट्राजेक्शन असफल ई-भुगतान की सूची पूर्व में संबंधित समस्त डीडीओ को उपलब्ध करायी गई थी तथा स्पष्ट निर्देश दिये गये थे कि असफल भुगतान के चालानों का नियमानुसार परीक्षण कर रिफंड के देयक तैयार कर कोषालय की ओर अतिशीघ्र प्रस्तुत करें। किन्तु संबंधित डीडीओ द्वारा आज दिनांक तक उक्त कार्यवाही पूर्ण नहीं किया गया एवं न ही एसओपी अनुसार फेल्ड चालानों की राशियों को 0075-00-101 में अंतरित किया गया।
उन्होंने समस्त आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को निर्देशित किया है कि उल्लेखित कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए एवं जिला कोषालय सीधी से आवश्यक समन्वय स्थापित करते हुए शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त कर कार्य पूर्णता का प्रमाण-पत्र उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित करें। किसी भी प्रकार की विषम परिस्थिति उत्पन्न होनें पर संबंधित डीडीओ/कार्यालय प्रमुख स्वयं जिम्मेदार होंगे तथा अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित की जावेगी।
—————–
कॉलेज चलो अभियान के अंतर्गत विद्यार्थियों को किया प्रेरित
सीधी मध्य प्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार कॉलेज चलो अभियान के प्रथम चरण के अंतर्गत प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस संजय गांधी स्मृति शासकीय महाविद्यालय सीधी के प्राचार्य डॉ. पी. के. सिंह के मार्गदर्शन में महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ उमाकांत साहू प्रभारी कॉलेज चलो अभियान, डॉ. गुलाम मुइद्दीन सहायक प्राध्यापक वाणिज्य, डॉ. राकेश कुमार प्रजापति सहायक प्राध्यापक भूगोल के द्वारा शुक्रवार को पीएम श्री शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पनवार सीधी पहुंचकर छात्र-छात्राओं को महाविद्यालयीन प्रवेश प्रक्रिया, संचालित पाठ्यक्रम तथा शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से अवगत कराकर कॉलेज में प्रवेश हेतु प्रेरित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य श्रीमती प्रतिभा भार्गव, शिक्षकगण व छात्र-छात्राएँ मौजूद रहे।
—————–
युवा संगम-रोजगार, स्व-रोजगार एवं अप्रेन्टिसशिप मेला 21 जनवरी को
सीधी जिला रोजगार अधिकारी जिला रोजगार कार्यालय ने जानकारी देकर बताया है कि जिले के बेरोजगार युवक एवं युवतियों को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र एवं आईटीआई के द्वारा शासकीय आईटीआई मड़रिया सीधी के परिसर में एक दिवसीय युवा संगम संयुक्त रूप् से (रोजगार मेला, स्व-रोजगार एवं अप्रेन्टिसशिप मेले) का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें देश/प्रदेश एवं स्थानीय स्तर से निजी क्षेत्र की कंपनियाॅ भाग ले रही है।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना सीधी के लिए योग्यता 08वीं, 10वीं, 12वीं से स्नातक, वेतनमान कंपनी के नियमानुसार आयु सीमा 18 से 26 वर्ष, क्यूस कार्पोरेंशन लिमिटेड के लिए योग्यता 12वीं से स्नातक, आईटीआई, डिप्लोमा इंजीनियरिंग, वेतनमान 12 से 18 हजार रूपये आयु सीमा 18 से 28 वर्ष, वोलबो आयशर देवास म.प्र. के लिए योग्यता आई.टी.आई. ऑल ट्रेड, डिप्लोमा इंजीनियरिंग वेतनमान 11 से 15 हजार रूपये, आयु 18 से 26 वर्ष, कारैश पर्सनल होम हेल्टह पाईवेट लिमिटेड के लिए योग्यता 10वीं, 12वी से स्नातक वेतनमान 12 से 16 हजार रूपये, आयु 18 से 35 वर्ष एवं मादरसून स्मी गांधीग्राम के लिए योग्यता 10वी, 12वी, आईटीआई वेतमान 23 हजार रूपये आयु सीमा 18 से 25 वर्ष केवल पुरूष अभ्यर्थी एवं महिला के लिए 08वीं, 10वीं, आईटीआई वेतनमान 23 हजार, आयु सीमा 18 से 25 वर्ष महिला अभ्यर्थी के लिए निर्धारित है।
युवा संगम में शामिल होेने के लिए समस्त आवेदक लिंक एवं क्यू आर कोड के माध्यम से पंजीयन कर मेले में शामिल हो सकते है। —————–
शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय मझौली में इको क्लब के अंतर्गत विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन
पोस्टर एवं स्लोगन के माध्यम से विद्यार्थियों ने दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
सीधी शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय मझौली में पर्यावरण नियोजन एवं समन्वय संगठन(एप्को) तथा मध्य प्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग भोपाल के निर्देश के अनुपालन में इको क्लब के अंतर्गत विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इको क्लब का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण संबंधी जागरूकता को बढ़ावा देना एवं छात्रों की अधिकाधिक साझेदारी सुनिश्चित करना है। ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन से बच्चों में रचनात्मक शक्ति का विकास होता है। महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य प्रो सुनील सिंह ने विश्व के वैश्विक तापमान की समस्या पर अपनी चिंता व्यक्ति की। पर्यावरण संरक्षण हेतु शुक्रवार को महाविद्यालय में पोस्टर मेकिंग एवं स्लोगन की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। पोस्टर निर्माण में अमृता विश्वास प्रथम, रिया द्विवेदी द्वितीय एवं अवंतिका पाण्डेय तृतीय तथा स्लोगन में राहुल सिंह प्रथम, प्रियांक सिंह द्वितीय एवं पूजा कुशवाहा तृतीय स्थान पर रहे।
कार्यक्रम में प्रो बी एल सिंह अयाम, डॉ गंगा देवी बैरागी, डॉ पूजा कश्यप, डॉ सुरेश तिवारी,डॉ वहीदुनिशा, प्रो राज किशोर तिवारी, डॉ विपेंद्र द्विवेदी, डॉ संदीप कुमार शर्मा गुलाब सिंह श्याम (मुख्य लिपिक), मनीष सोनी एवं बहुत अधिक संख्या में छात्र-छात्राओं ने अपनी सहभागिता कर कार्यक्रम को सफल बनाया। कार्यक्रम का सफल संयोजन डॉ भावना नागेंद्र (समन्वयक इको क्लब) द्वारा किया गया।
—————–
स्वामित्व योजना का केन्द्र स्तरीय कार्यक्रम 18 जनवरी को
पात्र हितग्राहियों को भूमिस्वामी अधिकार अभिलेख का होगा वितरण
सीधी अपर कलेक्टर ने जानकारी देकर बताया है कि भारत सरकार के पंचायती राज मंत्रालय द्वारा स्वामित्व योजना का केन्द्र स्तरीय कार्यक्रम दिनांक 18.01.2025 को आयोजित है, इस कार्यक्रम के अंतर्गत प्रधानमंत्री जी द्वारा विडियो कांफ्रेस के माध्यम से सम्पूर्ण देश से चयनित स्वामित्व योजना के लाभार्थियों से बात करेंगे, साथ ही इलेक्ट्रानिक माध्यम अधिकार अभिलेख का वितरण किया जाना है। उक्त योजना के अंतर्गत सभी तहसीलों में पात्र हितग्राहियों को भूमिस्वामी अधिकार अभिलेख का वितरण सांसद, विधायक, जन प्रतिनिधियों की उपस्थिति में समारोहपूर्वक किया जाना है।
उन्होने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सीधी, समस्त उपखण्ड अधिकारी एवं समस्त तहसीलदार को निर्देशित किया है कि उक्त कार्यक्रम जिला स्तर एवं ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित किया जाना है, कार्यक्रम के दौरान केन्द्रीय स्तरीय कार्यक्रम का वेबकास्ट कराना सुनिश्चित करें। साथ ही जिला स्तरीय कार्यक्रम का लाइव वेबकास्ट भी केन्द्रीय स्तरीय कार्यक्रम में प्रदर्शित किया जावेगा।
स्वामित्व योजना अंतर्गत दिनांक 12.03.2024 के उपरांत निराकृत प्रकरणों में पात्र हितग्राहियों को वितरित किये जाने वाले अधिकार अभिलेख भू-लेख पोर्टल पर तहसीलदार लोगिन में उपलब्ध कराए गये हैं। अधिकार अभिलेख की प्रतियां डाउनलोड कर हितग्राहियों को रंगीन प्रति वितरित करना सुनिश्चित किया जाएं
——————–
मध्यांचल ग्रामीण बैंक के सहयोग से स्व-सहायता समूहों का कराया गया बैंक लिंकेज
सीधी कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सीधी अंशुमन राज के मार्गदर्शन एवं जिला परियोजना प्रबंधक पुष्पेंद्र कुमार सिंह के निर्देशन तथा मध्यांचल ग्रामीण बैंक के सहयोग से पूरे जिले में शाखावार स्व -सहायता समूह ऋण वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रतीक स्वरुप विकासखंड रामपुरनैकिन में विकासखंड स्तरीय स्व – सहायता समूहों के सीसीएल कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप के दौरान जिले में कुल 100 स्व-सहायता समूहों को 02 करोड़ रुपये राशि का वितरण किया गया। सीसीएल कैंप कार्यक्रम के दौरान उपस्थित आरएम एमजीबी पवन टंडावी द्वारा स्व-सहायता समूहों से चर्चा कर उन्हें बैंक लिंकेज के बारे में समझाया गया।
उक्त कार्यक्रम में अजय सावनेर (अग्रिम मैनेजर एमजीबी), जिला मिशन स्टाफ अजय सिंह (जिला प्रबंधक सूक्ष्म वित्त) देवेश मिश्रा (जिला प्रबंधक – कौशल) तथा विकासखंड स्तर से विनोद मिश्रा (विकासखंड प्रबंधक, रामपुरनैकिन), राजमती विश्वकर्मा, मीना गुर्जर, नीरज सोनी, दीनदयाल साकेत (सहायक विकासखंड प्रबंधक, रामपुरनैकिन), संजीव सिंह (कंप्यूटर ऑपरेटर, रामपुरनैकिन) उपस्थित रहे। म.प्र.डे-राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के जिला परियोजना प्रबंधक पुष्पेंद्र कुमार सिंह द्वारा बताया गया कि स्व-सहायता समूह सदस्यों द्वारा बैंक लिंकेज के माध्यम से प्राप्त ऋण से समूह सदस्यों द्वारा आजीविका गतिविधियाँ की जा रही हैं, जिससे समूह सदस्यों का आर्थिक रूप से सशक्तिकरण हो रहा है। साथ ही कार्यक्रम के दौरान उपस्थित समूह सदस्यों द्वारा बैंक लिंकेज से प्राप्त ऋण से क्या गतिविधियाँ की जा रही हैं एवं उन्हें क्या लाभ प्राप्त हुये, के सम्बन्ध में सदस्यों द्वारा अपने अनुभवों को साझा किया गया।
—————–
बहरी थाना क्षेत्रान्तर्गत अवैध मदिरा के विरुद्ध की गई कार्यवाही
जिला आबकारी अधिकारी के निर्देशानुसार शुक्रवार दिनांक 17.01.2025 को आबकारी टीम सीधी द्वारा वृत्त सीधी में थाना बहरी के अंतर्गत विभिन्न ग्रामों में अवैध मदिरा के विरुद्ध कार्यवाही की गई।
आज की कार्यवाही में ग्राम गजरही थाना बहरी में दबिश देकर पनऊआ साकेत के रिहायशी मकान से 10 लीटर हाथ भट्टी मदिरा, ग्राम कठर्रा थाना बहरी में दबिश देकर अरुणा साकेत एवं रितु साकेत के रिहायशी मकान से क्रमशः 30 किलोग्राम महुआ लाहन एवं 07 लीटर हाथ भट्टी, तथा ग्राम मरसरहा थाना बहरी में कंचन साकेत के यहां से 08 लीटर हाथ भट्टी शराब बरामद कर म.प्र. आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) क एवं च के तहत प्रकरण दर्ज किये गये।
आज की कार्यवाही में कुल 04 प्रकरणों में कुल 25 लीटर हाथ भट्टी मदिरा तथा 30 किलोग्राम महुआ लाहन बरामद किया गया। आज की कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक श्रीमती अंजली मिश्रा, आबकारी मुख्य आरक्षक श्याम बहादुर सिंह बघेल, एवं आबकारी आरक्षक संजय भारती, कमल नारायण मौर्य पुनीत कुशवाहा एवं नगर सैनिक अशोक तिवारी शामिल रहे।








