कृषि योजना में उत्कृष्ट कार्य के लिए तहसीलदार गोपद बनास को दी गई प्रोत्साहन राशि
सीधी, 27 फरवरी 2025 – जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्या. सीधी द्वारा संचालित सहकारी वसूली प्रोत्साहन योजना के तहत तहसील गोपद बनास की तहसीलदार जान्हवी शुक्ला को ₹11,642 की प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी कमल मकाश्रे ने जानकारी दी कि इस योजना के अंतर्गत तहसीलों में कालातीत ऋण वसूली के लिए प्रकरण दर्ज किए जाते हैं। वसूली गई राशि का 1.5% हिस्सा जिला कृषि खाते में जमा किया जाता है, जिसमें से 1% राशि तहसीलदार को प्रोत्साहन स्वरूप दी जाती है।
तहसीलदार जान्हवी शुक्ला ने ₹11,64,234 की प्रभावी वसूली की, जिसके आधार पर उन्हें ₹11,642 की प्रोत्साहन राशि कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी के निर्देशन में प्रदान की गई।
यह प्रोत्साहन योजना ऋण वसूली को सुचारू बनाने और सहकारी समितियों को सशक्त करने की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।








