सीधी सड़क हादसे में घायल एक और व्यक्ति की मौत, सांसद ने जताया शोक
सीधी, 14 मार्च 2025: सीधी जिले के उपनी गांव में विगत दिनों हुए दर्दनाक सड़क हादसे में घायल शिवनारायण, निवासी बसही (पैगमा) का संजय गांधी हॉस्पिटल, रीवा में उपचार के दौरान निधन हो गया। यह खबर पूरे क्षेत्र के लिए अत्यंत दुःखद है।
सांसद ने जताया गहरा शोक
सीधी सांसद राजेश मिश्रा ने शिवनारायण के निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की और कहा कि वे लगातार अस्पताल के डीन और चिकित्सकों के संपर्क में थे तथा हरसंभव प्रयास किया गया, लेकिन दुर्भाग्यवश उन्हें बचाया नहीं जा सका।
ईश्वर से की प्रार्थना
सांसद मिश्रा ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए कहा, “ईश्वर श्री शिवनारायण जी की आत्मा को शांति प्रदान करें और उनके परिजनों को यह अपार दुःख सहन करने की शक्ति दें।”
सड़क हादसे ने बढ़ाया शोक का माहौल
इस दुर्घटना में पहले ही कई लोगों की जान जा चुकी है, और एक और घायल की मौत के बाद पीड़ित परिवारों का दुःख और बढ़ गया है। प्रशासन और जनप्रतिनिधि लगातार पीड़ितों के परिवारों के साथ खड़े हैं। सांसद मिश्रा ने इस हादसे को लेकर पहले ही गहरा शोक जताया था और होली के तमाम कार्यक्रम स्थगित कर दिए थे। उन्होंने सरकार से पीड़ितों को हरसंभव सहायता दिलाने का आश्वासन दिया है।
ॐ शांति: ????








