Sidhi:अपर मुख्य सचिव ने की जनजातीय योजनाओं की समीक्षा, दिए सख्त निर्देश
– सिकल सेल एनीमिया व टीबी उन्मूलन अभियान को और प्रभावी बनाने के निर्देश
सीधी,
जिले में प्रधानमंत्री जनजातीय न्याय महाअभियान एवं धरती आबा ग्राम उत्कर्ष अभियान के क्रियान्वयन की समीक्षा अपर मुख्य सचिव श्री के. सी. गुप्ता द्वारा की गई। इस दौरान श्री गुप्ता ने संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि जनजातीय समुदाय को संचालित योजनाओं का पूर्ण लाभ दिलाने के लिए समयबद्ध और प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करें।
धरती आबा ग्राम उत्कर्ष अभियान में गति लाने के निर्देश
श्री गुप्ता ने कहा कि जनजातीय बाहुल्य क्षेत्रों में अधोसंरचना विकास, प्रधानमंत्री आवास, ग्राम सड़कों और पेयजल योजनाओं से जुड़े कार्यों को आगामी दो माह में पूर्ण किया जाए। उन्होंने अभियान के तहत कार्ययोजना बनाकर तय समयसीमा में उसे पूर्ण करने के निर्देश दिए।
सिकल सेल एनीमिया पर विशेष जोर
सिकल सेल एनीमिया अभियान की समीक्षा के दौरान श्री गुप्ता ने निर्देश दिए कि लक्षित व्यक्तियों की शत-प्रतिशत स्क्रीनिंग जून 2025 तक पूरी कर ली जाए, और कार्ड वितरण का कार्य जुलाई से पहले संपन्न हो। 89 पहचाने गए मरीजों के उपचार और रेगुलर फॉलोअप की सतत निगरानी की जाए। उन्होंने जनजागरूकता अभियान भी व्यापक रूप से चलाने के निर्देश दिए।
टीबी उन्मूलन और राज्यपाल की निगरानी
टीबी उन्मूलन कार्यक्रम की भी समीक्षा करते हुए उन्होंने इसके प्रभावी क्रियान्वयन पर बल दिया। श्री गुप्ता ने कहा कि राज्यपाल स्वयं इन अभियानों की नियमित समीक्षा करते हैं, अतः इनकी गुणवत्ता में कोई समझौता नहीं होना चाहिए।
जिला प्रशासन की प्रस्तुति
बैठक में कलेक्टर श्री स्वरोचिष सोमवंशी और जिला पंचायत सीईओ श्री अंशुमन राज ने जिले में अब तक की गई कार्यवाहियों की जानकारी दी। साथ ही सहायक आयुक्त श्री एस. एन. द्विवेदी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बबिता खरे सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।








