रीवा रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा: ट्रेन में चढ़ते समय फिसले एसआई, इलाज के दौरान मौत
रीवा, 26 अप्रैल।
रीवा रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार रात एक दर्दनाक हादसे में एसआई नरेश प्रसाद मिश्रा की जान चली गई। जानकारी के मुताबिक नरेश प्रसाद मिश्रा भोपाल जाने के लिए रेवांचल एक्सप्रेस में सवार हो रहे थे। इसी दौरान उनका पैर फिसल गया और वह ट्रेन के नीचे आ गए। सिर में गंभीर चोट लगने के बाद उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा उस समय हुआ जब सभी यात्री ट्रेन में चढ़ चुके थे और जल्दबाजी में एसआई भी चढ़ने लगे थे। तभी उनका पैर फिसला और वे सीधे पटरी पर गिर पड़े। आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया, लेकिन बचाया नहीं जा सका।
एसआई नरेश प्रसाद मिश्रा (62) एक महीने बाद पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त होने वाले थे। वे मूल रूप से रीवा जिले के मनगवां क्षेत्र के निवासी थे और भोपाल में पदस्थ थे। कुछ दिनों की छुट्टियां बिताने के बाद वे ड्यूटी जॉइन करने के लिए लौट रहे थे।
जीआरपी थाना प्रभारी आरएस ठक्कर ने बताया कि हादसा ट्रेन में चढ़ने के दौरान हुआ। शनिवार को मृतक का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया। मामले की जांच जारी है।
मृतक के बेटे गंगा प्रसाद मिश्रा ने दुखी मन से बताया कि “पापा भोपाल में पदस्थ थे, ट्रेन पकड़ने गए थे, पर हमें नहीं पता था कि इस तरह का हादसा हो जाएगा।”








