MP में रेल हादसा : काशी एक्सप्रेस के जनरल कोच में लगी आग
खंडवा।
मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में मंगलवार को एक बड़ा रेल हादसा टल गया। मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस से गोरखपुर जा रही काशी एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 15017) के जनरल कोच में अचानक आग लग गई, जिससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। ट्रेन के चारखेड़ा रेलवे ब्रिज के पास खंबा नंबर 602 के निकट पहुंचते ही कोच के पहिए के पास से धुआं उठता दिखा।
घटना के दौरान ट्रेन में मौजूद लोको पायलट ने सतर्कता दिखाते हुए तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगाए और ट्रेन को समय रहते रोक दिया। इसके बाद आरपीएफ के जवान नरेंद्र खोट और रविंद्र रंगा ने ट्रेन में उपलब्ध अग्निशमन यंत्र की सहायता से आग पर काबू पाया।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, ब्रेक जाम होने की वजह से घर्षण उत्पन्न हुआ, जिससे पहिए के पास आग लग गई थी। हालांकि, समय पर की गई कार्यवाही के कारण कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ। घटना के बाद करीब 30 मिनट के भीतर आग पर पूरी तरह काबू पाया गया और ट्रेन को हरदा की ओर रवाना किया गया।
रेलवे प्रशासन ने जांच के आदेश दे दिए हैं, ताकि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो और सुरक्षा व्यवस्था और अधिक सुदृढ़ की जा सके।








