जिला पंचायत सीईओ ने जनसुनवाई में सुनी 212 आवेदकों की समस्याएं, शीघ्र निराकरण के दिए निर्देश
???? सीधी | संवाददाता विशेष
सीधी जिले में मंगलवार को आयोजित जिला स्तरीय जनसुनवाई में अपर कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अंशुमन राज ने 212 आवेदकों की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए त्वरित निराकरण के निर्देश दिए।
जनसुनवाई में जिले के दूरस्थ, आदिवासी और ग्रामीण अंचलों से आए नागरिकों ने अपनी-अपनी समस्याओं को अधिकारियों के समक्ष रखा, जिन्हें सीईओ जिला पंचायत ने ध्यानपूर्वक सुना।
उन्होंने सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों से आवेदनों की वस्तुस्थिति की जानकारी तत्काल प्राप्त कर निराकरण के लिए स्पष्ट निर्देश जारी किए।
समयसीमा में करें निराकरण – सीईओ अंशुमन राज
सीईओ अंशुमन राज ने स्पष्ट रूप से निर्देशित किया कि जिन आवेदनों में समय सीमा निर्धारित की गई है, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर निराकृत किया जाए। साथ ही विभाग प्रमुख स्वयं प्रकरण की निगरानी करें और निराकरण की सूचना हितग्राहियों को अनिवार्य रूप से दें।
उन्होंने यह भी कहा कि जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों को पूरी संवेदनशीलता और गंभीरता के साथ देखा जाए, ताकि आम जनता का भरोसा शासन-प्रशासन पर बना रहे।
जिला स्तरीय अधिकारी रहे मौजूद, VC से जुड़े सभी उपखंड क्षेत्र
इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर एस.पी. मिश्रा सहित विभिन्न जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। वहीं, समस्त उपखंड अधिकारी, तहसीलदार एवं जनपद पंचायतों के सीईओ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जनसुनवाई से जुड़े रहे और संबंधित आवेदनों पर तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित की।
इस जनसुनवाई का उद्देश्य शासन की जनहितकारी योजनाओं, शिकायतों और मांगों को नजदीक से समझकर, समाधानमुखी प्रशासन को और मजबूत करना था।








