Re. No. MP-47–0010301

सिंगरौली: प्रेमी युगल ने 33 हजार केवी विद्युत टावर से लगाई फांसी, गांव में सनसनी

सिंगरौली: प्रेमी युगल ने 33 हजार केवी विद्युत टावर से लगाई फांसी, गांव में सनसनी

✍️ ब्यूरो रिपोर्ट | सिंगरौली

सिंगरौली जिले के बरगवां थाना क्षेत्र अंतर्गत खेखड़ा गांव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। गांव में रहने वाले एक प्रेमी युगल – विनोद केवट (23) और मधु केवट (19) – का शव 33,000 केवी बिजली टावर पर फंदे से लटका मिला। घटना की सूचना मिलते ही गांव में सनसनी फैल गई और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में ले लिया।

शादी के बाद भी नहीं टूटा प्रेम संबंध

जांच में सामने आया कि दोनों की इस वर्ष मार्च में अलग-अलग जगहों पर शादी हो चुकी थी और दोनों ही विवाहित थे। जानकारी के अनुसार, विनोद दूसरे जिले में नौकरी करता था और हाल ही में गांव लौटा था। गांव लौटने के बाद उसने मंदिर में मधु से दूसरी बार विवाह भी कर लिया था।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, शादी से पहले ही दोनों के बीच प्रेम संबंध था और विवाह के बाद भी दोनों एक-दूसरे से मिलते रहे। इसी कारण उनके परिवारों में अक्सर विवाद होते थे।

परिजनों की नाराजगी बनी वजह?

बरगवां थाना प्रभारी रोकेश साहू ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है। पुलिस को शक है कि परिजनों की नाराजगी और सामाजिक दबाव के चलते दोनों ने यह कदम उठाया होगा। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गहन जांच की जा रही है।

जांच के बाद खुलेगा सच

पुलिस का कहना है कि सभी तथ्यों को ध्यान में रखते हुए विवेचना की जा रही है और सच्चाई सामने आने के बाद उचित कार्यवाही की जाएगी। घटना के बाद गांव में शोक और सन्नाटा पसरा हुआ है।

Leave a Comment

You May Like This

error: Content is protected !!