???? सीधी-रीवा मार्ग पर बड़ा सड़क हादसा, खड़ी बस में हाईवा की टक्कर
सीधी।
सीधी जिले से रीवा जा रही व्यास मुनि बस सर्विस की एक यात्री बस आज सुबह अचानक हादसे का शिकार हो गई। हनुमानगढ़ के पहले भोलगढ़ गांव में सड़क किनारे खड़ी बस को तेज रफ्तार हाईवा (क्रमांक MP 53 HR 1469) ने जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में 7 यात्री घायल हो गए, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।

कैसे हुआ हादसा?
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस क्रमांक MP 17 P 0717 सीधी से रवाना होकर सेमरिया, हनुमानगढ़, बघवार होते हुए रीवा की ओर जा रही थी। इसी दौरान भोलगढ़ गांव के पास बस सड़क किनारे खड़ी होकर सवारियों को उतार रही थी, तभी दूसरी ओर से आ रहा हाईवा बेकाबू होकर बस से आ टकराया।
हाईवा चालक की लापरवाही से हुए इस हादसे में बस के भीतर बैठे यात्री घायल हो गए। जोरदार आवाज से पूरा क्षेत्र दहल गया और मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
घायलों की हालत और इलाज
हादसे के बाद घायलों को तुरंत इलाज के लिए सेमरिया अस्पताल ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल यात्रियों को जिला चिकित्सालय सीधी रेफर कर दिया गया है।
ग्रामीणों ने बताया कि कई यात्रियों को सिर और पैर में गंभीर चोटें आई हैं।
पुलिस की कार्रवाई
घटना की जानकारी मिलते ही सेमरिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने हाईवा चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
स्थानीय लोगों में आक्रोश
गांव के लोगों का कहना है कि इस मार्ग पर आए दिन भारी वाहनों की तेज रफ्तार के कारण दुर्घटनाएं हो रही हैं। स्थानीय जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है।








