Re. No. MP-47–0010301

Sidhi24news;जिला सीधी की प्रमुख समाचार की झलकियाँ….

जिला सीधी की प्रमुख समाचार की झलकियाँ….

(जिला जनसंपर्क कार्यालय सीधी) 

सोयाबीन उत्पादक किसानों के हित में भावांतर योजना संचालन हेतु बैठक आयोजित

सीधी राज्य शासन द्वारा प्रदेश के सोयाबीन उत्पादक कृषकों को उनकी उपज का उचित मूल्य दिलाए जाने के उद्देश्य से भावांतर भुगतान योजना के सुचारू संचालन हेतु बैठक का आयोजन रविवार को मंडी प्रांगण, सीधी में किया गया।

बैठक की अध्यक्षता अपर कलेक्टर बीपी पाण्डेय ने की तथा इसमें अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं भारसाधक अधिकारी राकेश शुक्ला, कृषक प्रतिनिधि दृ संतोष सिंह चौहान (बंजारी), डॉ. अम्बिका प्रसाद मिश्रा (रामपुर), जीतेन्द्र सिंह चौहान (डैनिहा), राकेश सिंह चौहान (पटेहरा कला), अंजीन सिंह चौहान (पटेहरा खुर्द), संजय कुमार सोनी (रामपुर) एवं मोती सिंह गहरवार (अमरपुर) उपस्थित रहे।

बैठक में कृषि उपज मंडी समिति सीधी के सचिव रावेंद्र अग्निहोत्री, समस्त अनुज्ञप्तिधारी व्यापारी एवं कृषि विस्तार अधिकारी भी सम्मिलित हुए।

इस दौरान भावांतर योजना के प्रभावी क्रियान्वयन पर विस्तृत चर्चा की गई। किसानों को योजना की जानकारी दी गई एवं उन्हें भावांतर योजना के तहत पंजीयन कराने हेतु प्रोत्साहित किया गया ताकि अधिक से अधिक कृषक योजना का लाभ प्राप्त कर सकें।

समाचार क्रमांक 02
—————–

सहायक उपकरण प्रदाय हेतु परीक्षण शिविर 06 अक्टूबर से

एडिप एवं वयोश्री योजनांतर्गत दिव्यांगजन एवं वृद्धजन होंगे लाभान्वित

06 अक्टूबर को सिहावल, 07 अक्टूबर को मझौली, 08 अक्टूबर को कुसमी, 09 अक्टूबर को रामपुर नैकिन, 10 अक्टूबर को सीधी में लगेगा शिविर

सीधी एलिम्को जबलपुर द्वारा एडिप एवं वयोश्री योजना के अंतर्गत सीधी जिले के दिव्यांगजनों एवं वृद्धजनों को निःशुल्क कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण उपलब्ध कराने हेतु परीक्षण एवं चिन्हांकन शिविर आयोजित किए जाएंगे। इन शिविरों का आयोजन 06 अक्टूबर को जनपद पंचायत सिहावल परिसर, 07 अक्टूबर को जनपद पंचायत मझौली परिसर, 08 अक्टूबर को जनपद पंचायत कुसमी परिसर, 09 अक्टूबर को जनपद पंचायत रामपुर नैकिन परिसर तथा 10 अक्टूबर को सामुदायिक भवन सम्राट चौक नगर पालिका सीधी में किया जाएगा।

वयोश्री योजना के अंतर्गत 60 वर्ष से अधिक आयु के वृद्धजनों को दांत एवं चश्मा को छोड़कर अन्य जीवन रक्षक सहायक उपकरण जैसे छड़ी, व्हीलचेयर, श्रवण यंत्र, घुटने का सपोर्ट, एल.एस. बेल्ट इत्यादि निःशुल्क प्रदान किए जाएंगे। इसके लिए वृद्धजनों को आधार कार्ड, समग्र आई.डी., पासपोर्ट साइज फोटो एवं सरपंच/विहित प्राधिकारी द्वारा जारी आय प्रमाण पत्र (मासिक आय 15 हजार रुपये से अधिक न हो) प्रस्तुत करना होगा।

इसी प्रकार एडिप योजना के अंतर्गत दिव्यांगजन को आधार कार्ड, समग्र आई.डी., यू.डी.आई.डी. कार्ड, दिव्यांगता संबंधी पासपोर्ट साइज फोटो एवं सरपंच/विहित प्राधिकारी द्वारा जारी आय प्रमाण पत्र (मासिक आय 22 हजार 500 रुपये से अधिक न हो) प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। जिन हितग्राहियों को पहले ही मोट्राइज्ड ट्रायसिकल या मोट्राइज्ड व्हीलचेयर उपलब्ध कराई गई है, वे उसी दिव्यांगता हेतु पुनः सहायक उपकरण प्राप्त करने के पात्र नहीं होंगे।

कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार सभी ग्राम पंचायतों एवं नगरीय क्षेत्रों में सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं वार्ड प्रभारियों के माध्यम से सुनिश्चित कराया जाए। शिविर स्थल तक वृद्धजनों को लाने-ले जाने की व्यवस्था ग्रामीण क्षेत्रों में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत तथा नगरीय क्षेत्रों में मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारा की जाएगी। साथ ही शिविर स्थल पर हितग्राहियों हेतु बैठने, पेयजल एवं मेडिकल/एलिम्को टीम हेतु भोजन की व्यवस्था संबंधित जनपद पंचायत द्वारा की जाएगी।

समाचार क्रमांक 03
—————–

पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय चुरहट में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस कार्यक्रम आयोजित

सीधी भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय एवं नवोदय विद्यालय समिति, के निर्देशन में पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय चुरहट, जिला सीधी (म.प्र.) में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों एवं समस्त स्टाफ ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की।

कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्राचार्य डॉ. डी. के. त्रिपाठी द्वारा किया गया। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि “स्वस्थ जीवन के लिए मानसिक स्वास्थ्य का संतुलन अत्यंत आवश्यक है। मानसिक रूप से स्वस्थ व्यक्ति ही सशक्त, चरित्रवान एवं प्रगतिशील राष्ट्र के निर्माण में योगदान दे सकता है।”

इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा पोस्टर मेकिंग, भाषण प्रतियोगिता, शपथ ग्रहण एवं रोल मॉडल रिप्रेजेंटेशन जैसी विविध गतिविधियों का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की रूपरेखा एवं महत्व पर प्रकाश श्रीमती रिचा (पीजीटी इतिहास) द्वारा डाला गया। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का संचालन विद्यालय की काउंसलर श्रीमती ज्योति कुशवाहा एवं श्रीमती नमिता पांडे (पीजीटी बायोलॉजी) के निर्देशन में किया गया। विद्यार्थियों को तैयार कराने में श्रीमती पूनम मिश्रा (टीजीटी, सीएस) का विशेष सहयोग रहा।

संपूर्ण विद्यालय परिवार ने मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता हेतु शपथ ली, जिसका नेतृत्व कु. वैष्णवी गुप्ता (कक्षा 10वीं) ने किया। कु. रिया साहू (कक्षा 10वीं) ने अपने संवेदनशील एवं सारगर्भित भाषण से सभी को प्रभावित किया।

कार्यक्रम में विद्यालय के सभी विद्यार्थी एवं स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।

समाचार क्रमांक 04
—————–

दुग्ध समृद्धि संपर्क अभियान” के प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश

सीधी राज्य शासन के निर्देशानुसार गांधी जयंती के अवसर पर 2 अक्टूबर से 9 अक्टूबर तक प्रदेश के सभी जिलों में “दुग्ध समृद्धि संपर्क अभियान” संचालित किया जा रहा है। यह अभियान प्रदेश में दुग्ध उत्पादन को दोगुना करने के लक्ष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।

अभियान को तीन चरणों में क्रियान्वित किया जा रहा है। इसके अंतर्गत पशुपालन विभाग के अधिकारी, कर्मचारी एवं मैत्री कार्यकर्ता पशुपालकों के घर जाकर पशु पोषण, पशु स्वास्थ्य एवं नस्ल सुधार (पशु प्रजनन) संबंधी जानकारी एवं परामर्श प्रदान कर रहे हैं।

अभियान के तहत 10 या उससे अधिक गाय/भैंस वंश के पशुपालकों से गृह भेंट कर उन्हें जागरूक किया जा रहा है। साथ ही, जनप्रतिनिधियों की सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए हैं।

कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी ने जिले में “दुग्ध समृद्धि संपर्क अभियान” के प्रभावी एवं व्यापक क्रियान्वयन के निर्देश जारी किए हैं।

समाचार क्रमांक 05
—————–

पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय चुरहट में कक्षा 9वीं एवं 11वीं प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन 7 अक्टूबर तक

सीधी पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय चुरहट के प्राचार्य डॉ. डी. के. त्रिपाठी ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2026-27 के लिए कक्षा 9वीं एवं कक्षा 11वीं में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन भरने की तिथि में वृद्धि कर अंतिम तिथि 7 अक्टूबर 2025 निर्धारित की गई है।

सीधी जिले में अध्ययनरत कक्षा 8वीं के छात्र कक्षा 9वीं में प्रवेश के लिए https://cbseitms.nic.in/2025/nvsix_9 लिंक के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इसी प्रकार, जिले में कक्षा 10वीं में अध्ययनरत छात्र कक्षा 11वीं में प्रवेश हेतु https://cbseitms.nic.in/2025/nvsxi_11 लिंक से आवेदन भर सकते हैं।

प्राचार्य डॉ. त्रिपाठी ने अभिभावकों एवं विद्यार्थियों से अपील की है कि वे अंतिम तिथि 7 अक्टूबर 2025 से पूर्व समय पर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें।

समाचार क्रमांक 06
—————–

मुख्यमंत्री अन्न सेवा जागरूकता कार्यक्रम

‘‘आपका राशन-आपका अधिकार‘‘ का क्रियान्वयन सुनिश्चित करें – खाद्य मंत्री श्री राजपूत

सीधी खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने बताया है कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत सम्मिलित पात्र हितग्राहियों की सुविधा, राशन सामग्री के प्रति जागरूक करने तथा राशन वितरण व्यवस्था को पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री अन्न सेवा जागरूकता कार्यक्रम ष्आपका राशन-आपका अधिकारष् प्रारंभ किया गया है। उन्होंने योजना का बेहतर तरीके से क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं।

मुख्यमंत्री अन्न सेवा जागरूकता कार्यक्रम का उद्देश्य

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम का उद्देश्य 5.28 करोड़ पात्र हितग्राहियों को उनकी राशन सामग्री की मासिक हकदारी के प्रति जागरूक करना है। अन्त्योदय परिवार को 35 किलो प्रति परिवार एवं प्राथमिकता श्रेणी के परिवार को 5 किलो प्रति सदस्य खाद्यान्न निःशुल्क के साथ 1 किलोग्राम नमक 1 रूपये प्रति किलो की दर से और अन्त्योदय परिवारों को 1 किलोग्राम शक्कर 20 रूपये प्रति किलो की दर से वितरण किया जा रहा है।

कार्यक्रम का क्रियान्वयन

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत सम्मिलित 130 लाख परिवारों के एक सदस्य का मोबाईल नंबर डाटाबेस में दर्ज है। इन परिवारों को प्रतिमाह विकासखण्ड स्तरीय 308 प्रदाय केंद्र से मुख्यमंत्री युवा अन्नदूत योजना के तहत 100 वाहनों से उचित मूल्य दुकानों को खाद्यान्न डिस्पेच होगा, उसी समय संबंधित उचित मूल्य दुकानों से पंजीबद्ध उपभोक्ताओं को राशन निकलने का सिस्टम जनरेटेड मेसेज रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर जाएगा।

विकासखण्ड स्तरीय प्रदाय केंद्र से उचित मूल्य दुकान पर जैसे ही खाद्यान्न प्राप्त होगा एवं उचित मूल्य दुकान के विक्रेता द्वारा पीओएस मशीन में राशन प्राप्ति की प्रविष्टि की जाएगी, उसी समय पंजीबद्ध पात्र परिवारों को उचित मूल्य दुकान पर राशन पहुंचने का सिस्टम जनरेटेड मेसेज मोबाइल नंबर पर जाएगा। उचित मूल्य दुकान पर लगाई गई पीओएस मशीन में पात्र परिवारों को बायोमैट्रिक सत्यापन के बाद राशन का वितरण किया जाता है। पात्र परिवार द्वारा पीओएस से राशन प्राप्त होते ही उपभोक्ता को दिए गए राशन की मात्रा संबंधी सिस्टम जनरेटेड संदेश उपभोक्ताओं के मोबाइल नम्बर पर जाएगा।

प्रत्येक उचित मूल्य दुकान से वर्ष भर में वितरित किये गये खाद्यान्न की जानकारी जनसमुदाय को देने के लिए वर्ष में दो बार 26 जनवरी एवं 02 अक्टूबर को ग्राम सभाओं में विस्तृत विवरण पढ़ा जाएगा। उपभोक्ताओं में ष्आपका राशन-आपका अधिकारष् संबंधी जागरुकता लाने के लिये समय-समय पर चरणबद्ध रूप से उपभोक्ता जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जायेगा।

कार्यक्रम से लाभ

राशन सामग्री प्रदाय केन्द्र से उचित मूल्य दुकान तक पहुंचने पर उपभोक्ताओं द्वारा निगरानी रखी जा सकेगी, जिससे परिवहन के दौरान सामग्री की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकेगी। उपभोक्ताओं को उचित मूल्य दुकान पर सामग्री प्राप्त होने की सूचना मिलने से समय पर राशन सामग्री का वितरण किया जा सकेगा। उपभोक्ताओं को प्राप्त सामग्री की जानकारी सिस्टम से प्राप्त होने पर विक्रेता द्वारा दी गई सामग्री से मिलान किया जा सकेगा। इससे निर्धारित मात्रा से कम सामग्री देने पर रोक लगेगी। गाँव में पात्र परिवारों की सूची का वाचन करने से मृत तथा स्थाई रूप से प्रवासी हितग्राहियों को विलोपन किया जा सकेगा। इससे पात्र प्रतीक्षारत हितग्राहियों को जोड़ा जा सकेगा। ग्राम सभा में पात्र परिवारों को राशन वितरण की जानकारी देने से वितरण व्यवस्था में पारदर्शिता एवं जनभागीदारी बढ़ेगी।

मॉनीटरिंग

ग्राम पंचायत एवं नगरीय निकाय स्तर पर इसका क्रियान्वयन ग्राम पंचायत, नगरीय निकाय एवं उचित मूल्य दुकान विक्रेता के द्वारा किया जाएगा। जनपद स्तर पर निगरानी SDM एवं ASO/JSO द्वारा की जाएगी। जिला स्तर पर निगरानी कलेक्टर एवं DSC/DSO द्वारा की जाएगी। राज्य स्तर पर संचालनालय खाद्य के कन्ट्रोल रूम से निगरानी की जाएगी।

Leave a Comment

You May Like This

error: Content is protected !!