ओटीटी पर रवीना…!’कर्मा कॉलिंग’ के साथ…
रवीना टंड 90 के दौर कि प्रसिद्ध अभिनेत्री रवीना टंडन अब जल्द ही ओटीटी पर एक बार फिर दिखाई देने वाली हैं रवीना ‘कर्मा कॉलिंग’ वेब सीरीज में नजर आएंगी जिसका टीजर भी रिलीज हो गया है।
रवीना टंडन ने खुद टीजर शेयर कर अपनी वेब सीरीज का ऐलान किया है. इस टीजर को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा- ‘जैसा काम करोगे वैसा ही फल मिलेगा? करमा को आने दो, मैं संभाल लूंगी’.
वेब सीरीज की कहानी की बात करें तो, इसमें रईसों की असलियत के बारे में बताया गया है. सीरीज में रवीना इंद्राणी कोठारी के रोल में है ये सीरीज 26 जनवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी।








