Re. No. MP-47–0010301

गणेश स्कूल में तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ समापन

गणेश स्कूल में तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ समापन

स्थानीय श्री गणेश सीनियर सेकेंडरी स्कूल पडऱा में चल रहे तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन शनिवार को विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं के साथ हुआ। बतौर मुख्य अतिथि रहे विद्यालय के संचालक व निदेशक नीरज शर्मा ने सर्वप्रथम माँ सरस्वती व भगवान गणेश का पूजन व दीप प्रज्जवलित कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। अध्यक्षता स्कूल के प्राचार्य डॉ. महेंद्र कुमार तिवारी ने की। समापन समारोह में स्कूल प्रबंधन द्वारा प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल की भूमिका निभाने वाली टीम को सम्मानित किया गया। खेलदृकूद विभाग की ओर बताया गया कि पुरस्कार वितरण समारोह अन्य दिवस में किया जाएगा।
गणेश स्कूल में तीन दिवसीय वार्षिक खेल प्रतियोगिता का समापन हर्षोल्लास के साथ हुआ। समापन समारोह के अंतर्गत डांस शिक्षिका अंकिता सेन के निर्देशन में छात्राओं ने शानदार नृत्य प्रस्तुत कर लोगो को मंत्र मुग्ध कर दिया। इसके पूर्व संस्था के निदेशक नीरज शर्मा ने कहा कि जीवन में खेलकूद का काफी महत्व है। इससे स्कूल स्तर से ही छात्रों में आगे बढऩे की प्रवृत्ति जागृत होती है। इसके अलावा खेलकूद से विद्यार्थियों का स्वास्थ्य व मस्तिष्क सुदृढ़ होता है। कहा कि किताबी ज्ञान के साथ ही छात्रों को खेलकूद आदि अन्य गतिविधियों में भी हिस्सा लेना चाहिए। बच्चों को कहा कि खेल मानव जीवन का एक अभिन्न अंग है जो हम सभी के जीवन को मानसिक व शारीरिक रूप से सशक्त एवं समृद्ध बनाता है, साथ ही मोबाइल से दूर रहने की नसीहत भी दी। स्कूल के प्राचार्य डॉ. महेंद्र कुमार तिवारी ने स्कूल के विकास से लेकर वर्तमान परिवेश में विद्यालय की लगातार हो रही प्रगति के संबंध में सारगर्भित विचार रखा। डॉ. तिवारी ने प्रतियोगिता के समापन पर समस्त विद्यालय परिवार को बधाई दी। खेलों का संचालन स्कूल के खेल प्रशिक्षक सूरज शुक्ल ने किया। इस मौके पर प्रतियोगिता के प्रेक्षक के रूप में संजय सिंह चौहान, प्रीती शर्मा और मनीष पाठक रहे। निर्णायक मंडल के रूप में अरविन्द सिंह परिहार, धानेन्द्र सिंह चौहान, प्रवीन त्रिपाठी, अतुल पाण्डेय, ऐश्वर्य सिंह चौहान, अंकित सिंह चौहान, सतीश सिंह चौहान, आकाश पाण्डेय, दीपक सिंह चौहान, सचिन सिंह, दिवाकर सिंह एवं सौरभ प्रजापति रहे। इसके अलावा स्कूल के खेल शिक्षक तरुणनाथ मिश्र, सूरज शुक्ल, माखनलाल मिश्र, विश्वास पाण्डेय, प्रिया सिंह और अंकुर मिश्र सहित सभी शिक्षकगण ने बच्चों को प्रोत्साहित करने में अहम भूमिका निभाई।

Leave a Comment

You May Like This

error: Content is protected !!