Re. No. MP-47–0010301

चरण जब भी पड़ेंगे प्रभु के मंदिर मे तो ये डर है, शिलाएँ पैर से छूकर कहीं नारी ना बन जाए।।

चरण जब भी पड़ेंगे प्रभु के मंदिर मे तो ये डर है, शिलाएँ पैर से छूकर कहीं नारी ना बन जाए।। *कवि अमित शुक्ला(रीवा)

सरई। सोमवार को सिंगरौली जिले के सरई में इस शाम अटल जी के नाम के तहत कंचन भवन सरई मे कवि,भारत रत्न पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेई के जयंती पर विराट कवि सम्मेलन एवं नव निर्वाचित विधायको का अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया था, कार्यक्रम में आने वाले अतिथियों एवं कवियों व सभी संभ्रांत लोगों का फूल माला से स्वागत किया गया, कार्यक्रम का शुभारंभ अटल जी की छवि पर पुष्प गुच्छ अर्पित व दीप प्रज्वलित करने के साथ भारत माता की आरती कर किया गया, साथ ही गुदुम बाजा से साथ अतिथियों की अगुवानी की गई थी, कार्यक्रम युवा मंच सरई के बैनर तले आयोजित किया गया था। यूं मानिए कि बघेली एवं क्षेत्रीय भाषा के कवियों का जमघट सा जम गया था, ऐसा कार्यक्रम सरई क्षेत्र में काफी दिनों बाद आयोजन किया गया था, इतनी अधिक ठंडी होंने के बाद भी जहां दर्शकों की एक लंबी भीड़ भी दिखी यूं मानिए की कुर्सियां कम पड़ गई थी, कवियों में कवि सुखईं प्रसाद “अटल”, डॉक्टर राजकरण शुक्ल “राज”, एड.सत्येन्द्र सिंह सेंगर, डॉक्टर आरती तिवारी, अमित शुक्ला, कामता माखन, नीरज निर्मोही, शशांक अंकुर इन सभी कवियों ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया और यह कार्यक्रम अलसुबह तक चलता रहा और श्रोतागणों भी लगातार कवि सम्मेलन का आनंद उठाते रहे। कार्यक्रम भले ही युवा मंच द्वारा आयोजित किया गया था और कहते हैं कि कार्यक्रम कोई भी हो अगर नेतृत्व किसी बुध्दिजीवी व्यक्ति के द्वारा किया जाय तो वह कार्यक्रम निश्चित ही सफल होता है। कार्यक्रम के मार्गदर्शन प्रदान करने बाले सरई क्षेत्र ही रमापति जायसवाल जी द्वारा किया गया था, कार्यक्रम मे सिंगरौली विधायक रामनिवास शाह, संजीव अग्रवाल, अशोक तिवारी, मोतीलाल प्रजापति, थाना प्रभारी सरई ज्ञानेन्द्र सिंह, रमापति जायसवाल,हनुमान गुप्ता,पंकज दुबे,सीताराम जायसवाल, रामदास जायसवाल,सियाराम जायसवाल, सुधीर गुप्ता, दिनेश, गुप्ता,अमर राज केशरी, श्याम जी जायसवाल, डाँ. राहुल, डाँ. सुशील, सोनू जायसवाल, मिथिलेश जायसवाल,रमा गुप्ता (रमेश), अनिल दुबे, विकास श्रीवास, वृजेश तिवारी, अशोक जायसवाल,सहित हजारों की संख्या में क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्ति शामिल हुए,जिसके बाद सफल आयोजन के लिए युवा मंच सरई ने सभी का आभार प्रकट किया है।

Leave a Comment

You May Like This

error: Content is protected !!