Re. No. MP-47–0010301

Filmfestival:पाँचवें विंध्य अंतरराष्ट्रीय फि़ल्म महोत्सव की तैयारियां शुरू

पाँचवें विंध्य अंतरराष्ट्रीय फि़ल्म महोत्सव की तैयारियां शुरू

– उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल विन्ध्य इंटरनेशनल फि़ल्म फेस्टिवल में आएंगे सीधी

विंध्य अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के पाँचवें संस्करण की तैयारी शुरू हो चुकी है। ज्ञात हो कि फिल्म महोत्सव आगामी जनवरी 5 से 7 सीधी के वैष्णवी गार्डन में आयोजित होगा। फि़ल्म महोत्सव के मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल होंगे। महोत्सव के आयोजक डॉ. अनूप मिश्र ने यह जानकारी देते हुए कहा कि यह बहुत बड़े गौरव का क्षण होगा जब विंध्य के सपूत और उप मुख्यमंत्री के रूप में पहली बार सिद्धभूमि सीधी में आगमन होगा।
महोत्सव के संयोजक नीरज कुंदेर ने बताया कि इस बार विंध्य अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में सम्मिलित होने के लिये भारत और अन्य देशों से 25 से अधिक फिल्म महिला और पुरुष निर्देशक सीधी आ रहें है। इन सबकी फि़ल्में महोत्सव में विभिन्न श्रेणियों में फि़ल्म पुरुस्कार के लिये नामांकित हुई है। भारत से आने वाले प्रमुख निर्देशकों में कोलकाता से सोमनाथ मण्डल, मुंबई से राघव परमार, असम से निपॉन धोलुआ, बंगलौर से गौरी श्रीनिवास, हरियाणा से इन्दु बाला, चेन्नई से अमुधवनन पीए नई दिल्ली से सौम्या श्रीवास्तव, ग्वालियर से हर्षराज गोंड, सागर से राहुल पांडेय, शहडोल से सागर दास आदि शामिल हैं। फिल्म महोत्सव के निदेशक प्रवीण सिंह ने जानकारी दी कि 80 लघु फिल्मों के अलावा इस बार 13 फीचर फिल्में और फीचर डाक्यूमेंट्री का चयन किया गया है। महोत्वव की ओपनिंग फि़ल्म है केतकी पांडेय द्वारा निर्देशित दी लास्ट मील, जो भगत सिंह के जीवन के आखिरी पलों पर आधारित है। महोत्सव की क्लोजि़ंग राष्ट्रीय पुरुस्कार प्राप्त फीचर फिल्म अंतद्र्वंद से होगी जिसका निर्देशन सुशील राजपाल द्वारा किया गया है। इसके अलावा स्वीडन, यूनाइटेड स्टेट्स और न्यूयार्क सिटी से आने वाले तीनों डॉक्युमेंट्री फि़ल्मो के निर्देशक दर्शकों के बीच अपनी फि़ल्मों के प्रदर्शन और उनसे बातचीत को लेकर ख़ासे उत्साहित हैं और सीधी के सभी लोग बढ़ चढ़कर मदद के लिए आगे आ रहे है।

Leave a Comment

You May Like This

error: Content is protected !!