Re. No. MP-47–0010301

Anil cup:मझौली में हुआ अनिल कप सीजन 8 का आगाज

 मझौली में हुआ अनिल कप सीजन 8 का आगाज

 

-पहले मैच में रामपुर की सीधी पर आसान जीत

 

-क्षेत्रिय विधायक के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ मैच

मझौली-नगर क्षेत्र में आयोजित अनिल कप सीजन 8 का पहला मुकाबला क्षेत्रिय विधायक कुँवर सिंह टेकाम के मुख्य आतिथ्य व पुष्पराज सिंह परिहार के अध्यक्षता में शहीद अनिल सिंह व पूर्व क्रिकेटरों के प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर शुरू किया गया मैच सीधी व रामपुर के बीच खेला गया जिसमे रामपुर के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेवाजी का फैसला किया वा निर्धारित 20 ओव्हर में सभी विकेट खोकर 139 रनों का स्कोर बनाया रामपुर की तरफ से सबसे ज्यादा 30 रन रेड्सन ने बनाए जबकी शेखू ने 29 रनों का योगदान दिया वहीं सीधी की तरफ से बॉलिंग मे अनिल सिंह ने 4 व सचिन सोंधिया ने 3 जबकि अंश,नितिन व अमन को 1-1 विकेट मिले। बाद में 140 रनों का पीछा करने उतरी सीधी की पूरी टीम 16.2 गेंदों पर 94 रनों पर ही सिमट गई सीधी की तरफ से सबसे ज्यादा कप्तान हिमांशू ने नावाद 41 रनों की पारी खेली जबकि प्रभात परिहार ने 29 रन बनाए जबकि सीधी के 6 बल्लेवाज बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए रामपुर की तरफ से बॉलिंग में सबसे ज्यादा 5 विकेट सचिन शुक्ला ने लिए जबकि छोटू खान को 3 व ओम विश्वकर्मा व प्रकाश को 1-1 विकेट मिला मैच में 5 विकेट लेने व 15 रन बनाने वाले सचिन शुक्ला को आयोजन अमिति द्वारा मैन ऑफ द मैच से पुरस्कृत किया गया मैच में एम्पायर की भूमिका में संजय तोमर व सुधीर सिंह रहे जबकी मैच रेफरी दिलीप कुमार गुप्ता व स्कोरर शिवराज रावत,अर्जुन सिंह व कार्तिकेय सिंह रहे जबकि कमेंटेटर की भूमिका का निर्वाहन देवेन्द्र सिंह व शैलेन्द्र सिंह ने किया। कल का दूसरा मैच मझौली व कुसमी के बीच जनपद अध्यक्ष सुनयना सिंह के मुख्यआतिथ्य में खेला जायेगा। अन्य मंचासीन लोंगों में एस डी एम् आर पी त्रिपाठी,तहसीलदार संतोष अरीहा,नगर निरीक्षक दीपक सिंह बाघेल,लवकेश सिंह,प्रवीण तिवारी,अनीता सिंह मण्डल अध्यक्ष पोड़ी,अखिलेश जायसवाल,सन्तोष उर्मलिया,अजय सिंह,”छोटू”अशोक द्विवेदी,अजय तोमर,सुनील सिंह,अरुण सिंह सहित हजारों की संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

You May Like This

error: Content is protected !!