Anil cup:दूसरे मैच में मझौली ने कुसमी को 48 रनों से हराया
मझौली के एस के बने मैन ऑफ द मैच

मझौली-नगर क्षेत्र में आयोजित अनिल कप सीजन 8 का दूसरा मुकाबला महाविद्यालय मझौली की प्राचार्य श्री मती गीता भारती के मुख्य आतिथ्य व जनपद उपाध्यक्ष रमेश कुशवाहा की अध्यक्षता में शहीद अनिल सिंह व पूर्व क्रिकेटरों के प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर शुरू किया गया मैच मझौली व कुसमी के बीच खेला गया जिसमे कुसमी के कप्तान ने टॉस जीतकर मझौली को पहले बल्लेवाजी करने को आमंत्रित किया निर्धारित 20 ओव्हर में मझौली की टीम द्वारा 19.2 ओव्हरों में सभी विकेट गवांकर 125 रनों का स्कोर बनाया गया मझौली की तरफ से सबसे ज्यादा 71रन विकेट कीपर बल्लेवाज एस के ने बनाए व अन्तिम विकेट के रूप में आउट हुए जबकी कप्तान विक्रम ने 16 रनों का योगदान दिया वहीं कुसमी की तरफ से बॉलिंग मे सद्दाम ने 5 व अम्बुज ने 3 जबकि किशन के खाते में विकेट गया वहीं एक बल्लेवाज रन आउट हुआ 126 रनों का पीछा करने उतरी कुसमी की पूरी टीम 14.2 गेंदों पर 77 रनों पर ही सिमट गई कुसमी की तरफ से सबसे ज्यादा निजाम ने 25 रनों की पारी खेली जबकि अम्बुज ने 20 रनो का योगदान दिया मझौली की तरफ से बॉलिंग में सबसे ज्यादा 4 विकेट 5 रन खर्च कर रितेश सिंह ने लिए जबकि शिव शर्मा व अनिल ने 2-2 विकेट एवं राहुल को 1विकेट मिला जबकी एक खिलाडी रन आउट हुआ मैच में 71 रन बनाने वाले विकेट कीपर बल्लेवाज एस के को आयोजन अमिति द्वारा मैन ऑफ द मैच से पुरस्कृत किया गया मैच में एम्पायर की भूमिका में संजय तोमर व अमरदीप सिंह रहे वहीं मैच रेफरी दिलीप कुमार गुप्ता व स्कोरर शिवराज रावत,अर्जुन सिंह व कार्तिकेय सिंह रहे जबकि कमेंटेटर की भूमिका का निर्वाहन देवेन्द्र सिंह व शैलेन्द्र सिंह ने किया। कल का तीसरा मैच देवतलाब व शहड़ोल के बीच जिला पंचायत सिंगरौली की अध्यक्ष सोनम सिंह के मुख्यआतिथ्य में खेला जायेगा। अन्य मंचासीन लोंगों में एस आर पेट्रोलियम के संचालक एस आर भरती,नगर निरीक्षक दीपक सिंह बाघेल,नागेन्द्र सिंह,बाबूलाल सिंह आयाम सहायक प्राध्यापक,डॉ लक्ष्मण उइके,सुनील सिंह,डॉ पूजा कश्यप,डॉ भावना नगेन्द्र सहित हजारों की संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित रहे।








