Re. No. MP-47–0010301

हरदा ब्लास्ट कांड में लापरवाह प्रशासन पर हो कड़ी से कड़ी कार्यवाही ताकि ऐसी घटना की पुनरावृत्ति ना हो– जय सिंह राजू

हरदा ब्लास्ट कांड में लापरवाह प्रशासन पर हो कड़ी से कड़ी कार्यवाही ताकि ऐसी घटना की पुनरावृत्ति ना हो– जय सिंह राजू

हरदा में बड़ा हादसा, पटाखा फैक्‍टरी में विस्‍फोट, 12 लोगों की मौत, 100 से अधिक घायल, पर मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड पूर्व प्रदेश महासचिव जय सिंह राजू ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि फैक्ट्री से उठतीं आग की लपटें और धुएं का गुबार दूर से देखा जा सकता है। हादसे में अब तक 12 लोगों की मौत और 100 से अध‍िक घायलों की सूचना है। मौके पर सड़क पर यहां-वहां शव पड़े देखे जा रहे हैं। बताया जाता है कि 100 से अधिक लोग अभी भी इस फैक्‍ट्री में फंसे हुए हैं। फैक्‍ट्री में रह-रहकर अभी भी धमाके की आवाज सुनाई दे रही है। अपुष्‍ट सूत्रों के अनुसार इस हादसे में एक दर्जन से अध‍िक मौतों की जानकारी मिल रही है। यह आंकड़ा काफी बढ़ सकता है। हादसे में एक दर्जन से अधि‍क लोगों की मौत की सूचना पर मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड पूर्व प्रदेश महासचिव जय सिंह राजू ने मृतकों के स्‍वजनों को दस दस लाख की सहायता राश‍ि हर एक परिवार को नौकरी और सब परिवार को एक एक घर दिया जाया।इसके साथ ही घायलों को हर संभव मदद दी जाए। उपचार निशुल्‍क किया जाए। साथ ही एक बार घटी घटना को नजर अंदाज करने वाले प्रशासन पर ऐसा एक्शन लिया जाए कि दोबारा ऐसी घटना की पुनरावृत्ति ना हो। क्योंकि इसके पहले भी एक बार घटना हो चुकी है जिसमें चार मौतें हुई थी।

Leave a Comment

You May Like This

error: Content is protected !!