Re. No. MP-47–0010301

Congress news:काग्रेंस ने नियुक्त किए नौ नए जिलाध्यक्ष

Congress news:काग्रेंस ने नियुक्त किए नौ नए जिलाध्यक्ष

भोपाल- कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के पहले नौ नए जिलाध्यक्ष नियुक्त किए हैं। भोपाल ग्रामीण का अध्यक्ष अनोखी पटेल को बनाया गया है। जबलपुर, विदिशा और बड़वानी के जिलाध्यक्षों के भाजपा में जाने के बाद रिक्त पदों को भरा गया है। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल ने शनिवार को यह सूची जारी की है। इसके अतिरिक्त पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए नियुक्त किए लोकसभा प्रभारी और सह प्रभारियों के दायित्व में भी आंशिक परिवर्तन किया है।

भोपाल ग्रामीण– अनोखी पटेल
जबलपुर शहर– सौरभ नाती शर्मा
सीहोर — राजीव गुजराती
उज्जैन शहर– मुकेश भाटी
विदिशा – मोहित रघुवंशी
मऊगंज- पद्मेश गौतम
मैहर– धर्मेश घई
पांढुर्ना– सुरेश झालके
बड़वानी — नरेश चौधरी

Leave a Comment

You May Like This

error: Content is protected !!