Re. No. MP-47–0010301

आज तीसरे चरण में हो रहा 11 राज्यों की 93 सीटों पर मतदान,पीएम मोदी ने डाला वोट

आज तीसरे चरण में हो रहा 11 राज्यों की 93 सीटों पर मतदान,पीएम मोदी ने डाला वोट

लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण का मतदान 7 मई, मंगलवार को हो रहा है। इस चरण में 11 राज्यों की 93 सीटों पर चुनावी मैदान में खड़े हुए कुल 1331 प्रत्याशियों का भाग्य तय होगा। मतदान सुबह 7:00 बजे से शाम को 6:00 बजे तक चलेगा। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में गुजरात की सभी 25 सीटों पर मतदान हो रहा है।  पीएम मोदी भी गांधीनगर के रानिप पहुंचे। नियमों के मुताबिक, उन्होंने अपनी गाड़ी मतदान केंद्र से दूर रुकवाई और पैदल मतदान करने पहुंचे। अमित शाह ने यहां उनका स्वागत किया। पीएम मोदी ने एक आम मतदाता की तरह गांधीनगर के रानिप मतदान केंद्र पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

बता दे कि गुजरात की 25 सीटों के साथ ही उत्तर प्रदेश में 10, महाराष्ट्र में 11, कर्नाटक में 14, मध्य प्रदेश में 9, असम में 4, बिहार में 5, छत्तीसगढ़ में 7, पश्चिम बंगाल में 4, दमन दीव और दादरा एवं नागर हवेली में 2 सीटों पर भी प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो जाएगी। तीसरे चरण में 10 केंद्रीय मंत्रियों व 4 पूर्व मुख्यमंत्रियों का भविष्य तय होगा। चुनाव परिणाम 4 जून को आएगा।

Leave a Comment

You May Like This

error: Content is protected !!