एमपी में 8 सीटों पर मतदान को लेकर जबरदस्त उत्साह, सुबह से मतदाताओं की लगी कतार
मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के चौथे और अंतिम चरण में सोमवार को मालवा-निमाड़ अंचल की आठ लोकसभा सीटों देवास, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, धार, इंदौर, खरगोन और खंडवा के लिए मतदान शुरू हो गया है, मतदान सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक चलेगा। इसमें 1.63 करोड़ मतदाता 74 उम्मीदवारों के राजनीतिक भविष्य का निर्णय करेंगे। मतदान के लिए 18 हजार मतदान केंद्र बनाए गए हैं।
मंदसौर संसदीय सीट के 2 हजार 151 मतदान केंद्रों पर सुबह माकपोल के बाद ठीक सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है। सुबह से ही मतदान केंद्रों पर लोग पहुंचना शुरू हो गए है। अब शाम 6 बजे तक मतदान चलेगा। मंदसौर में नरसिंहपुर, बालागंज, जनकपुर कई बूथों पर सुबह-सुबह से लंबी कतार लग गई। यहां भाजपा ने दो बार के सांसद सुधीर गुप्ता को प्रत्याशी बनाया है। जिनका मुकाबला कांग्रेस के दिलीप सिंह गुर्जर से है।
देवास में सुबह ठंडे मौसम में मतदान करने के लिए मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह बना है। शहर के आवास नगर के वशिष्ठ गुरुकुल महाविद्यालय स्थित मतदान क्रमांक 67 में सुबह 7:45 बजे करीब 100 मतदाता कतार में लगे और मतदान किया।
इंदौर के एयरपोर्ट रोड स्थित व्येंटेश विहार मतदान केंद्र पर पिछले 50 मिनट में करीब 150 मतदाता मतदान कर चुके हैं।








