Re. No. MP-47–0010301

व्यक्ति चाहे कितना बड़ा भी हो जाए लेकिन अपने माता-पिता और गुरु से कभी बड़ा नहीं हो सकता:-अंतरराष्ट्रीय कथा वाचिका ममता पाठक जी

व्यक्ति चाहे कितना बड़ा भी हो जाए लेकिन अपने माता-पिता और गुरु से कभी बड़ा नहीं हो सकता:-अंतरराष्ट्रीय कथा वाचिका ममता पाठक जी

सरई मे आयोजित श्री राम कथा चौथे दिन कथा व्यास ममता पाठक ने सुनाएं प्रसंग, …

सरई। सिंगरौली जिले सरई के राधा कृष्ण मंदिर बनियान तालाब में श्री राम कथा भागवत व श्री हनुमान मारूति यज्ञ चल रही है। श्री राम कथा के चौथे दिन अंतरराष्ट्रीय कथा वाचिका ने ममता पाठक जी ने कहा कि व्यक्ति चाहे कितना बड़ा हो जाए लेकिन अपने माता-पिता और गुरु से बड़ा कभी नहीं हो सकता, क्योंकि इस दुनिया में लाने वाले हमारे माता-पिता ही हैं वह अगर नहीं लाते तो हम कैसे आते हैं संसार में, माता-पिता से व्यक्ति कभी भी बड़ा नहीं हो सकता, इसलिए माता-पिता की रोज वंदना करनी ही चाहिए। नित्य वृद्धो को बड़ों को प्रणाम करने से उनका आशीर्वाद मिलता है। व्यक्ति में इतनी विनम्रता होनी ही चाहिए। अपने माता-पिता की रोज वंदना करें रोज उनको प्रणाम करें, प्रणाम ना कर सकें तो घर में जितने भी लोग हैं सबसे भगवान के नाम का जाप करवाइए और खुद कीजिए जय कृष्ण कहिए राधे-राधे कहिए सीताराम कहिए कहिए से लेकिन बोलिए जरूर। आपके दिन की शुरूआत भगवन नाम से हो, गुड मॉर्निंग बोलना छोड़िए सुबह उठकर आप भगवान का नाम लीजिए भगवान के नाम लेने से व्यक्ति का दिन की शुरुआत अच्छी होती है । इसलिए कीजिए, करने वाले लोग करते भी हैं लेकिन जो नहीं मानते है उनको कैसे समझाया जाए मैं तो उपस्थित सभी लोगों से प्रार्थना करती हूं कि आपके इस गांव सरई में आयीं हूँ तो इतना तो निवेदन करके जाऊगी कि ज्यादा कुछ ना कर सके तो यह नियम जरूर बना लीजिएगा मैंने सुना है यहां वर्षों से कथा हो रही है, इस बार थोड़ा सा परिवर्तन आना चाहिए जब एक दूसरे से मिलिए तो हाथ जोड़ करके सीताराम राम-राम जरूर कीजिएगा इसके साथ ही कथा वाचिका ममता पाठक ने कई अन्य विषयों प्रवचन करते हुए विविध प्रसंगों को सुनाया, वही कार्यक्रम के अंत में आरती कर प्रसाद वितरण किया गया। कार्यक्रम श्री राम कथा भागवत दिनांक 10 मई से प्रारंभ होकर 18 मई तक चलेगा जो समय 4:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक हैं। तो वही महायज्ञ समय सुबह 7:00 से 11:00 बजे तक चलता है। हवन,तर्पण, महाप्रसाद भंडारा 19 मई को आयोजित किया गया है। कार्यक्रम संगीतमय तरीकें से चल रहा है। कथा श्रवण करने श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही हैं। तो वहीं यज्ञ कर्ता बाबा भोलादास महाराज विप्र मित्र मंडली हैं। श्री रामकथा के आयोजन कर्ता व मुख्य श्रोता पूर्व संरपच रामबालक द्विवेदी,केमली देवी जी हैं। उक्त कार्यक्रम मे ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोगों से शामिल होने की अपील की गई है।

Leave a Comment

You May Like This

error: Content is protected !!