Re. No. MP-47–0010301

Katni News : कैलवारा खुर्द के सरपंच-पंच ने पहले लगाई हाजिरी अब मांग रहे रुपये

Katni News : कैलवारा खुर्द के सरपंच-पंच ने पहले लगाई हाजिरी अब मांग रहे रुपये
कटनी। शहर की सीमा से लगी ग्राम पंचायत कैलवारा खुर्द में फर्जीवाड़ा प्रकाश में आया है। ग्रामीण बड़ी संख्या में जनपद पंचायत कार्यालय कटनी पहुंचे और सरपंच – पंच के खिलाफ सीईओ को लिखित शिकायत दी, जिसमें उन्होंने दोनों पर परेशान करने का आरोप लगाया है।

गांव के मजदूर मनरेगा के तहत मजदूरी करने जाते हैं

ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत कैलवाराखुर्द के अंतर्गत पोषित ग्राम टिकरिया में कोहारी नदी के गहरीकरण का कार्य चल रहा है। जिसमें गांव के मजदूर मनरेगा के तहत मजदूरी करने जाते हैं। उनका आरोप है कि गहरीकरण कार्य के दौरान आए दिन सरपंच छुट्टू कोल व पंच नीरज पांडेय पहुंचते हैं।

सीईओ ने मामले की जांच कराने का आश्वासन दिया

फर्जी हाजिरी लगाकर उनसे पैसों की मांग करते हैं। ऐसा नहीं करने पर काम बंद कराने की धमकी देते हैं। मजदूरों ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी से मौके पर जांच करने और दोनों पर कार्रवाई की मांग की। सीईओ ने मामले की जांच कराने का आश्वासन दिया है।

Leave a Comment

You May Like This

error: Content is protected !!