Re. No. MP-47–0010301

Ujjain News: महाकाल भस्म आरती के लिए 1500 रुपये की मांग, महिला ने पुरोहित का ऑडियो रिकॉर्ड कर कलेक्टर से की शिकायत

Ujjain News: महाकाल भस्म आरती के लिए 1500 रुपये की मांग, महिला ने पुरोहित का ऑडियो रिकॉर्ड कर कलेक्टर से की शिकायत

उज्जैन। श्री महाकालेश्वर की भस्म आरती के नाम पर श्रद्धालुओं से रुपये की मांग लगातार जारी है। मुंबई की एक महिला सोशल एक्टिविस्ट से मंदिर के पुरोहित ने 1500 रुपये की मांग की है। महिला ने इसका ऑडियो रिकॉर्ड कर कलेक्टर नीरज कुमार सिंह को ईमेल के माध्यम से शिकायत की गई है। मामले में मंदिर प्रशासक मृणाल मीणा को जांच सौंपी गई है।मुंबई निवासी मधु शंकर सोशल एक्टिविस्ट है। अहमदाबाद में रहने वाले उनके परिवार के कुछ लोगों को 23 मई को उज्जैन स्थित श्री महाकालेश्वर मंदिर में तड़के सुबह 4 बजे होने वाली भस्म आरती में शामिल होना था। मधु शंकर कुछ समय पूर्व उज्जैन आई थी। उस दौरान उन्होंने मंदिर के पुरोहित राजेंद्र गुरु से पूजा करवाई थी। जिसके कारण मधु के पास पुरोहित का नंबर था।

प्रशासक को सौंपी जांच

मधु का आरोप है कि उसने राजेंद्र गुरु से भस्म आरती के संबंध में चर्चा की तो उन्होंने 1500 रुपये की मांग की थी। मधु का कहना है कि पिछली बार भी पुरोहित ने उसे 2100 रुपये लिए थे। मधु ने राजेंद्र गुरु से हुई बातचीत का ऑडियो रिकार्ड कर लिया। मामले में मधु ने कलेक्टर नीरज कुमार सिंह को ईमेल के माध्यम से शिकायत की है। जिसके बाद कलेक्टर ने मामले की जांच मंदिर प्रशासक मृणाल मीणा को सौपी हैं।

Leave a Comment

You May Like This

error: Content is protected !!