Re. No. MP-47–0010301

Sidhi24newsसांसद डॉक्टर मिश्रा मिले लोक सभा अध्यक्ष से ,दी एक दूसरे को शुभकामनाएं

Sidhi24newsसांसद डॉक्टर मिश्रा मिले लोक सभा अध्यक्ष से ,दी एक दूसरे को शुभकामनाएं

सीधी- लोकसभा संसदीय क्षेत्र के सांसद डॉ राजेश मिश्रा बजट सत्र के दौरान लोकसभा अध्यक्ष ओम बिडला से मिलकर शानदार विजय श्री अर्जित करने एवं लगातार स्पीकर बनाने की शुभकामनाएं दी वही स्पीकर ओम बिडला ने नवनिर्वाचित सांसद डॉ राजेश मिश्रा को विजय श्री अर्जित करने के लिए शुभकामनाएं दी और क्षेत्र की जनता का आभार व्यापित किया।
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी सुरेंद्र मणि दुबे ने बताया कि स्पीकर ओम बिडला एवं सांसद डॉ राजेश मिश्रा की मुलाकात में गर्म जोशी देखी गई और स्पीकर बिरला ने नवनिर्वाचित सांसद डॉ राजेश मिश्रा को संसदीय कार्य प्रणाली के विषय में चर्चा की।

पूर्व प्रदेश अध्यक्ष झा के निधन पर सांसद ने जताया शोक

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, पूर्व राज्यसभा सांसद प्रभात झा के निधन पर लोकसभा सांसद डॉ राजेश मिश्रा ने गहरा दुख एवं शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि दुखद समाचार से मन अत्यंत दुःखी हैं।
सांसद डॉक्टर राजेश मिश्रा ने शोक संदेश में कहा कि ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दे एवं शोकाकुल परिवारजनों को दुःख की इस घड़ी में संबल प्रदान करें। स्वर्गीय प्रभात झा एक अच्छे कार्यकर्ता, विचारक, कुशल संगठक, लेखक होने के साथ-साथ देश की राजनीति में अज्ञात शत्रु के रूप में हम सभी के दिलों में वास करेंगे।

 

Leave a Comment

You May Like This

error: Content is protected !!