Re. No. MP-47–0010301

Sidhi24news:जनपद सभागार में स्थाई शिक्षा समिति की बैठक संपन्न

Sidhi24news:जनपद सभागार में स्थाई शिक्षा समिति की बैठक संपन्न

विद्यालय व्यवस्था, पठन-पाठन और भौतिक समस्याओ पर चर्चा

सीधी-शिक्षा स्थाई समिति जनपद पंचायत सीधी के अध्यक्ष द्वारा आज दिनांक 7 अगस्त 2024 को जनपद सभागार में दोपहर 12 से समस्त हायर सेकेंडरी हाई स्कूल के प्राचार्य, प्रधानाध्यापक माध्यमिक शाला वार्डन सहायक वार्डन समस्त छात्रावास की बैठक संपन्न हुई। बैठक में एजेंडा अनुसार स्थाई शिक्षा समिति के सचिव लक्ष्मीकांत शर्मा द्वारा समस्त एजेंडा के बारे में बताया कि नामांकन मैपिंग, वार्षिक परीक्षा परिणाम, शैक्षणिक व्यवस्था, मध्यान भोजन संचालन, निःशुल्क पाठ्य पुस्तक वितरण, शालाओं में बजट की उपलब्धता, अतिक्रमण, जर्जर, अति जर्जर भवनों की मरम्मत, किचन सेड की उपलब्धता विषयों पर चर्चा की जानी है जिसमें समस्त विद्यालय के प्राचार्य, प्रधानाध्यापक द्वारा अपनी बात रखी गई। | स्थाई शिक्षा समिति की अध्यक्ष इंजीनियर सुमन सिंह द्वारा प्राचार्य, प्रधानाध्यापक को निर्देशित किया गया कि समय से विद्यालय खुले, विद्यालय में अध्ययन अध्यापन व्यवस्थित हो विद्यालय के भवन एवं अन्य जितनी भी विद्यालय की समस्याएं हैं उनका निराकरण करने का मैं प्रयास करूंगी और विद्यालय की समस्त गतिविधियों को व्यवस्थित संचालन के लिए मैं कटिबद्ध रहूंगी।आगे उन्होंने कहा कि शिक्षक विद्यालय व बच्चों को अपना मानकर कार्य करें तो सफलता जरूर मिलेगी, मध्यान्ह भोजन पर विशेष ध्यान रखें सभी शिक्षक अपने विद्यालय को उत्कृष्ट बनाने का प्रयास करें। आत्मरक्षा प्रशिक्षण के जानकारी चाहे जाने पर माध्यमिक शाला करौंदिया पानी टंकी के प्रधानाध्यापक सविता सिंह के द्वारा वीडियो सहित समस्त जानकारी प्रदान करते हुए बताया की छात्राओं ने प्रशिक्षण की सीख का जीवन में उपयोग आवश्यकता पड़ने पर किया है।

जीवन में अनुशासन अंकुश एवं सकारात्मक सोच होनी चाहिए : धर्मेन्द्र

जनपद अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह परिहार ने कहा की शिक्षक को राष्ट्र निर्माता कहा जाता है। शिक्षक के कारण ही हम डॉक्टर, इंजीनियर, राजनेता, अधिकारी सब बनाए जाते हैं। अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह द्वारा इस संदर्भ में एवं पतंग और धागे की कहानी बता कर समझाया कि जीवन मे अंकुश और अनुशासन बहुत जरूरी है। स्थाई शिक्षा समिति के सचिव बीईओ एल के शर्मा ने भी विकासखंड के सभी प्राचार्य सभी प्रधानाध्यापक को निर्देशित किया कि विद्यालय समय से संचालित करें। विद्यालय को सुव्यवस्थित संचालित कराये, समस्याओं के निराकरण के लिए जनप्रतिनिधियों के संपर्क में रहे।

Leave a Comment

You May Like This

error: Content is protected !!